पुरस्कारों की घोषणा करते हुए पुरस्कार समिति के संयोजक और मुख्य संपादक श्री दिनेश शर्मा ने पुरस्कारों की घोषणा करते कहा ही कि इस बार अयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बधाई हो को बेस्ट फिल्म घोषित किया गया है. इसके अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 29 पत्रकारों और एक समाज सेवी और एक फिल्म को भारत माता की शील्ड की प्रस्तुति के लिए चुना गया है.
इस अवॉर्ड को इमरजेंसी पीरियड में पत्रकारों की लड़ाई की भावना को देखते हुए शुरू किया गया था. श्री शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार 43 साल पहले शुरू किया गया था और सबसे पहले शहीद पत्रकार लाला जगत नारायण को दिल्ली के वरिष्ठ राजनीतिक नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा द्वारा भारत माता की शील्ड भेंट की थी.
(यह भी पढ़ें: विकी कौशल, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव में से कौन बनेगा 'भूल भुलैया' के डायरेक्टर की पसंद, निभाएगा लीड रोल?)
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि "लेखनी जो सत्ता की दासी नहीं रही - सरकारी इनमें की भी प्यासी नहीं है - ये स्वाभिमान अपना जगती ही रहेगी और नक़ाब गद्दारों के उठाती रहेगी." आपको बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन में बधाई हो भी प्रदर्शित होगी.
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव स्टारर 'बधाई हो' एक अलग तरह की कहानी पर आधारित है. इस में कॉमेडी के साथ मध्यम आयु वर्ग के जोड़े की माता-पिता बनाने की कहानी है. जिसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था.
(Source: bombaytimes)