साउथ के एक्टिंग गॉड रजनीकांत 68 वर्ष की उम्र में भी अपने स्टारडम को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी पिछली दो फ़िल्में '2.O' और 'पेट्टा' ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी थी. अब खबर आ रही हैं कि रजनीकांत तमिलनाडु राज्य के विद्यालयों में कच्छा 5 की पुस्तकों का हिस्सा बन गए हैं.
खबर के अनुसार पुस्तक में ‘Rags to Riches Stories’ वाली हेडलाइन के नीचे उन लोगो के बारे में लिखा है जिनका जीवन गरीबी और संघर्ष से शुरू हुआ लेकिन वो आगे चलकर अपनी मेहनत से फेमस और अमीर बने. पुस्तक में सुपरस्टार के बारे में लिखा गया है कि 'इन्होने एक बस कंडक्टर के तौर पर अपने जीवन की शुरुआत की और बाद में इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया. अपने परिश्रम से यह न केवल सुपरस्टार बने बल्कि एक कल्चर के लिए यह अवतार साबित हुए'.
शाहिद कपूर ने किया बड़ा खुलासा, इस सुपरहिट फिल्म को ना कहने का है पछतावा
पुस्तक में इस सन्देश के साथ रजनीकांत की तस्वीर भी लगी हुई है. इसके आलावा पुस्तक में उनकी राजनैतिक, सामाजिक और कलात्मक सफलताओं का उल्लेख भी किया गया हैं. यह पाठ्यक्रम वास्तव में बच्चो को इन महापुरुषों के जीवन से सीख लेने के लिए पुस्तक में जोड़ा गया है. बताते चले की रजनीकांत को साउथ में उनके फैंस ने 'थलाइवर' का टाइटल दिया है. वह वहां पर एक इंस्पिरेशन गॉड की तरह पूजे जाते हैं.
रजनीकांत पिछले कई महीनो से राजनीति में आने के संकेत दे रहे थे. लेकिन हाल ही में संम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाग नहीं लिया. उम्मीद हैं कि वह तमिलनाडु में जल्द ही होने वाले विधान सभा चुनावों में भाग ले सकते हैं.
(Source: Times Now)