मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अपने जीवन की सबसे बड़ी फिल्म लेकर आ रहें हैं. ये स्टोरी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, 'मामगम' मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है और इसकी कहानी सन 1695 के आसपास हुई घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म में एक महान वास्तविक नायक और एक शानदार अज्ञात नायक की कहानी दिखाई जाएगी, यह चार भाषाओं में रिलीज़ होने वाली पहली मलयालम फिल्म है, ये फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जाएगी.
आपको बता दें कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके और 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके ममूटी की यह पहली फिल्म है जो इतने बड़े स्तर पर रिलीज़ की जाएगी. यह फिल्म कलारीपयट्टू, भारतीय मार्शल आर्ट और दुनिया के सबसे पुराने मार्शल आर्ट की एक विस्तृत एक्शन सीक्वेंस को दिखाती है. इसकी उत्पत्ति और एक्शन दृश्यों को शाम कौशल ने कोरियोग्राफ किया है.
इस आने वाली फिल्म का निर्देशन एम पद्मकुमार कर रहें हैं. फिल्म में ममूटी के अलावा बाल कलाकार अचुतन, सुदे नायर आदि नजर आएंगे.
एक नज़र फिल्म से कुछ तस्वीरों में-
(Source- Peepingmoon)