आइकोनिक आरके स्टूडियो को बेचे जाने के बाद एक और फेमस स्टूडियो के साथ ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. छह दशक पुराना कमाल अमरोही स्टूडियो जिसे कमलिस्तान स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है, वह जल्द जमीदोज होने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो कई हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण करने वाले स्टूडियो को डीबी रियल्टी और बेंगलूरू बेस्ड आरएमजेड कॉर्प आरपीटी आरएमजेड कॉर्प के साथ संयुक्त रूप से सौदे की बात चल रही है. पाकीज़ा से लेकर अमर अकबर एंथनी जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाला यह स्टूडियो कुल पंद्रह एकड़ जमीन पर बना हुआ है.
रिपोर्ट्स की माने तो कमालिस्तान के प्रोडक्शन हाउस महल पिक्चर्स और आरएमजेड के बीच यह सौदा हुआ है. इस तरह से इस स्टूडियो को अब एस्पायर नाम के एक कमर्शियल प्रॉपर्टी में डेवेलोप किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर 21,000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है और यह 7 मिलियन वर्ग फुट से अधिक ऑफिस स्पेस को ऑफर करेगा. इस तरह से यह जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड स्थित जमीन पर एक बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बन जायेगा.
(यह भी पढ़ें: एतिहासिक आरके स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टी ने खरीदा,रणधीर कपूर ने किया कंफर्म)
फिलहाल इस सौदे को लेकर किसी तरह के डवलपमेंट प्लान्स को लेकर खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएमजेड को 55 प्रतिशत हिस्सा जबकि डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले ग्रुप को बाकी प्रतिशत की स्टूडियो में हिस्सेदारी मिलेगी.
(Source: PTI)