By  
on  

अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज,घर बुलाकर सौपीं धनराशि

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने पर्सनल ब्लॉग पर एक खास संदेश शेयर किया है. बिग-बी ने ब्लॉग पर लिखा कि उन्होंने बिहार राज्य के करीब 2000 से भी अधिक किसानो के लोन क्लियर कराने में उनकी मदद की है. उन्होंने कहा कि कुछ किसानो को अपने आवास पर बुलाकर उन्हें धनराशि डोनेट की है.

ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, ‘एक वादा किया गया था. बिहार के जिन किसानों पर लोन बकाया था, उनमें से 2100 को चुना गया और बैंक के साथ एक ओटीएस के जरिये अपनी राशि का भुगतान किया गया. उनमें से कुछ को जनक बुलाकर श्वेता और अभिषेक द्वारा व्यक्तिगत रूप से उन्हें राशि दान दे दिया गया है.’ 

उन्होंने आगे लिखा की कल एक और वादा पूरा होने वाला है. पुलवामा में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर दिलों के परिवार और पत्नियों को,, एक छोटी सी वित्तीय सहायता दी जायेगी. 

बताते चले कि अमिताभ पहले भी उत्तर प्रदेश के करीब 1398 किसानों की वित्तीय सहायता कर चुके हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के 350 किसानो के लोन चुकता करने में भी मदद की थी.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive