बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बड़े पर्दे पर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के साथ अगले साल दस्तक देने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे. जब से फिल्म की घोषणा हुई है तभी से सिनेमा प्रेमियों के अंदर फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है. अब इस फिल्म को लेकर रिपोर्ट्स ये आ रहीं हैं कि फिल्म मेकर्स हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में गुजरात शहर को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रहें हैं. इसकी शूटिंग शेड्यूल अगले हफ्ते में शुरू होने के अनुमान भी लगाये जा रहें हैं.
आपको बता दें कि एक लीडिंग डेली के अनुसार प्रोडक्शन मेंबर ने कहा है कि ‘एक विशाल सेट जिसमें मधापुर गांव की प्रतिकृति शामिल है, रामोजी राव स्टूडियो में बनाया गया है. इसको करने में खर्चा भी काफी ज्यादा लगा है और एक महीने से ज्यादा का समय लगा है. फिल्म की कहानी 1971 के दशक की होगी इसलिए मेकर्स उसी दौर का रीक्रिएशन कर रहें हैं. इस बात का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है कि सेट की तस्वीरें लीक ना होने पायें .’
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में निडर और साहसी महिला सुंदरबेन जेठा मधारपर्या की भूमिका में हैं, जो सोशल वर्क और किसानी का काम करती हैं. सुंदरबेन ही मधापुर की 299 महिलाओं को जवानों की मदद के लिए प्रेरित करती हैं.
फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 1971 के युद्ध में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस आने वाली फिल्म में अभिनेता अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले हैं.
(Source: Mid-Day)