By  
on  

अनुराग कश्यप ने शुरू की अपने करियर की नई पारी, जानिए क्या है खास

अनुराग कश्यप ने अपने करियर में एक नया कदम आगे बढ़ाया है. पिछले साल विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'फैंटम' से अलग होने के बाद अनुराग ने अब एक नई शुरुआत की है. बता दें कि विक्रम, मधु और विकास ने अनुराग के साथ मिलकर 'फैंटम' में तकरीबन 7 साल काम किया. और अब अनुराग ने अपने करियर को एक और उड़ान दी है. अनुराग ने हाल ही में ट्वीट के जरिए अपने फैंस को बताया है कि वो कुछ नए चीज़ की शुरुआत कर रहे हैं. अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , "नई कंपनी, नई फिल्म और नई शुरुआत"

बता दें किअनुराग 'माय एम के' नाम के प्लेटफार्म के साथ जुड़े हैं जो इंटरनेशनल आर्ट हाउस पर बने प्रोजेक्ट्स को इंडियन ऑडियंस तक पहुंचाती है. अनुराग के प्रोडक्शन 'फैंटम' ने बॉलीवुड को 'मसान', 'लुटेरा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. अब देखना यह है कि अनुराग अपने इस नए प्रोजेक्ट से क्या नया लेकर आते हैं. 

अनुराग ने हाल ही में तापसी पन्नू की फिल्म 'गेम ओवर' को प्रेजेंट किया है. इसके अलावा वो भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' को भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.

 

(source: twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive