By  
on  

मैंने 'पानीपत' को नहीं चुना बल्कि फिल्म ने मुझे चुना हैं: अर्जुन कपूर

एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'पानीपत' की तैयारियों में व्यस्त है. वह इस फिल्म में मराठा योद्धा का किरदार निभा रहे हैं. अपने इस किरदार को पर्दे पर जीवंत करने के लिए वह खूब शारीरिक मेहनत कर रहे हैं ताकि वह खुद को एक योद्धा के लुक में ढाल सके. एक्टर ने हाल ही में इस  फिल्म को लेकर एक न्यूज़ पोर्टल से कई दिलचस्प बातें भी कही हैं. 

अर्जुन से जब यह पूछा गया कि एक्टर्स के करियर में ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित फ़िल्में महत्त्व क्यों रखती हैं तो अर्जुन ने इसके जवाब में कहा, 'मैंने इस फिल्म ('पानीपत') को नहीं चुना बल्कि इसने मुझे चुना हैं. मैं इस किरदार को मांगने नहीं गया, लेकिन मेरी हमेशा से इच्छा थी और कभी-कभी आपको जो चाहिए वही मिल भी जाता है. मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार था. अगर मुझे पीरियड ड्रामा या पीरियड वॉर फिल्म का चुनाव करना होता, तो मेरे पास आशुतोष गोवारिकर के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. वह फिल्म की अपारदर्शिता, भावनाओं और स्टोरी लाइन के साथ न्याय करते है'.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Warrior mode on !!! #panipat

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

'हम बनारस की संस्कृति में एक दम घुल गए हैं': आलिया भट्ट

उन्होंने आगे अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके लिए एक बाल्ड मराठा योद्धा का किरदार निभाना चुनौती है. उनमें योद्धा जैसा कुछ नहीं है जिसकी वह कल्पना करे. लेकिन तथ्य यह है कि आशुतोष इसकी कल्पना कर सकते हैं. अर्जुन खुद को उनकी नजर में बेहतर साबित करना चाहते हैं.  

अर्जुन ने सात साल से अधिक के करियर में  'इशकज़ादे', 'गुंडे', '2 स्टेट्स', 'फाइंडिंग फैनी', 'तेवर', 'की एंड का' जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन  पीरियड ड्रामा में वह पहली बार नजर आएंगे जो कि उनके फैंस को बेहद उत्साहित करेगा. फिल्म में अर्जुन मराठी योद्धा सदाशिव भाउ का किरदार निभा रहे हैं. 

(Source: Mid Day)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive