By  
on  

अगर मैं कबीर सिंह की पर्सनालिटी में घर जाता तो शायद मुझे घर से निकाल देते- शाहिद कपूर

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. दोनों लीड कास्ट फैंस और मीडिया के बीच फिल्म का प्रचार करने मोम व्यस्त है. हाल ही में मुंबई में हुए मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शाहिद ने फिल्म में अल्कोहोलिक सर्जन और प्री शूटिंग, पोस्ट शूटिंग के दौरान की कई दिलचस्प बातें मीडिया के सामने बताई. 

बातचीत के दौरान जब शाहिद से पूछा गया कि 'कबीर सिंह' के किरदार ढलने के बाद फिर से शाहिद कपूर बनना कितन मुश्किल था ? जवाब में शाहिद ने कहा, 'मुझे पैक अप के बाद हर दिन बनना पड़ता था. क्यूंकि शूट के बाद मुझे वापस अपने बीवी और बच्चों के पास जाना था. अगर मैं कबीर सिंह की पर्सनालिटी में घर जाता तो शायद मुझे घर से निकल देते.' शाहिद से जब आगे  पूछा गया कि कभी किसी किरदार की आदते आपको रियल लाइफ में भी परेशानी कर रही हो तो शाहिद ने कहा, 'थैंकफुली मैं थोड़ा प्रैक्टिकल एक्टर हूं. काम, काम होता है, निजी जिंदगी में वह ओवरलैप नहीं होना चाहिए. 

किरदार के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, ''कबीर सिंह' 'अर्जुन रेड्डी' से कई मायनों में अलग है. फिल्म का बैकड्रॉप मुंबई- दिल्ली में बेस्ड है, कल्चर अलग है. ऑडियंस को फिल्म पसंद आई इसलिए मेकर्स ने इसे रिक्रिएट करने के बारे में सोचा.' 

 

बता दें, कबीर सिंह तेलगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक वर्जन है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive