By  
on  

'सुपर 30' के रियल नायक आनंद कुमार पर लगा लोगो को गलत संदेश देने का आरोप

रितिक रोशन की अपकमिंग मूवी 'सुपर 30' साल की कॉन्ट्रोवर्सिअल फिल्मों में से एक रही है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म के पक्ष में सकरात्मक माहौल बनता दिख रहा था. लेकिन कुछ दिनों के अंदर ही फिल्म एक नए विवाद को लेकर चर्चा मे हैं. आनंद कुमार जिनके जीवन पर फिल्म 'सुपर 30' आधारित हैं. उनपर आईआईटी गुवाहाटी के चार स्टूडेंट्स ने फिल्म के जरिये लोगो तक गलत संदेश पहुंचाने का आरोप लगाया है. 

न्यूज़ पोर्टल मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आनंद कुमार को एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि आईआईटी गुवाहाटी के चार छात्र अविनाश बारू, बिकाश दास, मंजीत डोले और धनीराम ताऊ ने उनके विरुद्ध जो शिकायत दर्ज की है उसका जवाब देने में अगर आनंद असफल रहे तो इसका असर 'सुपर 30' की रिलीज़ पर भी पड़ सकता है. 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चारो छात्रों के कॉउंसलर अमित गोयल ने यह तर्क रखा है, फिल्म का टीज़र ही इस बात को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है कि यह फिल्म लोगो तक एक गलत संदेश पहुंचाने का काम कर रही है और आनंद खुद को हीरो बनाने में लगे हुए हैं.

बताते चले कि अब तक की जानकरी एक हिसाब से यह फिल्म आनंद की बायोपिक है जिनका किरदार रितिक रोशन पर्दे पर निभाते नजर आएंगे खुद आनंद ने भी यही दावा किया है. फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज़ होगी. 

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive