बीतें बुधवार 12 जून 2019 को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी, करण जौहर और एक्टर सलमान खान ने फिल्म 'सूर्यवंशी' की रीलीज़ डेट के बदलने का ऐलान अपने-अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर किया था. लेकिन 'सूर्यवंशी' के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर कोई ट्वीट नहीं किया जिसके चलते उनके फैंस को लगा की वह रोहित के द्वारा किये गए इस बदलाव से नाखुश हैं. अक्षय ने शुक्रवार 14 जून को एक ट्वीट कर इन बातों का खंडन किया और अपने फैंस से यह अनुरोध भी किया कि फिल्म या उनके प्रति किसी भी प्रकार की नकरात्मकता ना फैलाएं.
PeepingMoon.com के पास यह खबर हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी से सीधे आई है. जहां अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ रोहित की फिल्म के लिए 'टिप टिप बरसा पानी' के रिक्रिएशन की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर यह है कि फिल्ममेकर और उनके सुपरस्टार के बीच कोई असहमति नहीं है. किसी भी प्रकार की गलतफहमी पर कोई आपसी कड़वाहट भी नहीं है. रोहित और अक्षय दोनों के डेट्रॉक्टर्स ने सूर्यवंशी के बारे में अफवाहें फैलाने कि कोशिश की लेकिन वे सभी बीच में ही ढेर हो गए है.
इन अफवाहों का दौर तब शुरू हुआ जब रोहित ने यह ऐलान किया कि 'सूर्यवंशी' और सलमान स्टारर 'इंशाअल्लाह' ईद 2020 पर सिल्वर स्क्रीन पर नहीं टकराएंगे क्योंकि रोहित ने अपनी रिलीज़ की तारीख को बदलकर 27 मार्च कर दिया था. जिसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में इस सवाल को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि अक्षय ने तारीख के इस बदलाव के बारे में ट्वीट क्यों नहीं किया और अफवाह यह भी थी कि अभिनेता रोहित के इस फैसले से नाराज है.
अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो ट्वीट पोस्ट किया उसमे उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं की मेरे ख़ास लोगो द्वारा ही कुछ नकरात्मक बातें की जा रही हैं.मैं आप सब के गुस्से को देख और समझ सकता हूं इसलिए मैं आप सबसे हाथ जोड़ कर यह अनुरोध करता हूं कि आप सब इन प्रकार की बातों का हिस्सा न बने. मैं 'सूर्यवंशी' को बेहद सकरात्मक रूप से धारण कर रहा हूं. फिल्म को उसी तरह से तैयार और रिलीज़ किया जाए'.
रोहित के सेट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि शूटिंग को लेकर डायरेक्टर और एक्टर के बीच कोई गलतफहमी कभी नहीं हुई है. रोहित एक ग्रेट पर्सनैलिटी हैं. अक्षय के साथ उनका रिलेशन काफी वंडरफुल है. उनमें एक-दूसरे के प्रति बेहद सम्मान है. दोनों ही यह जानते हैं कि यह फिल्म बेहद अच्छी है इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म ईद को रिलीज़ होगी या होली को या फिर रिपब्लिक डे पर.