कंगना और विवाद का रिश्ता अब चोली- दामन का रिश्ता हो गया है. 'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं है लेकिन उनकी बहन रंगोली ने नेपोटिजम और मूवी माफिया के खिलाफ मोर्चा थाम लिया है. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कंगना ने 'मणिकर्णिका' के दौरान लकड़ी के घोड़े पर हुए विवाद पर बात की.
पत्रकार ने कंगना से पूछा मणिकर्णिका में आपके सह- कलाकार सोनू सूद और मिष्टी चक्रवर्ती आपके खिलाफ बोल रहे थे और लकड़ी के घोडा इस्तेमाल किए जाने पर भी विवाद हुआ था. जवाब में कंगना ने कहा, 'मैं फिल्म Rangoon में भी घुड़सवारी कर चुकी हूं. मेरे लिए यह नया नहीं है. Mishti Chakraborty ने कहा है कि उन्हें कहा गया है, मेरे खिलाफ बोलने के लिए, कौन हैं यह लोग? यह सभी लोग मेरे खिलाफ एकजुट होकर साजिश कर रहे हैं. सोनू सूद और मेरा फिटनेस ट्रेनर एक ही हैं. यहां पर भी मेरे खिलाफ बोलने के लिए सोनू को भड़काया गया. कई ट्रेड विशषज्ञों को कहा गया कि वह मेरी फिल्म के कलेक्शन को आधा दिखाएं. जो लोग यह दिखावा करते हैं कि उनके पास कोई प्रचार करने वाला नहीं हैं, वही लोग दूसरों के खिलाफ अधिक मेल भिजवाते हैं. करण जौहर की गैंग ने फिल्म समीक्षकों को पैसे से खरीदकर मेरे विरुद्ध अभियान चलाया. जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई, तब मुझे पागल कहा जाने लगा.'
कंगना ने आगे कहा,’मुझे पता है वह वीडियो किसने जारी किया थाl Nepotism Gang के दो कलाकार भी उस समय वही घुड़सवारी सीख रहे थे. उन्होंने मात्र एक दिन अभ्यास किया और वे इतने परेशान हो गए कि अगले दिन वह नहीं आएंl मैं वह सब सहती रही और सभी प्रकार के स्टंट भी किए. लकड़ी के घोड़े का उपयोग क्लोज-अप शॉट के लिए किया गयाl जलन के कारण ये वीडियो रिलीज किया गया था क्योंकि वह लोग घुड़सवारी करना नहीं सीख पाए थे.'