By  
on  

पापा शाहरुख के साथ फिल्म डेब्यू के लिए आर्यन खान है तैयार, 'द लॉयन किंग' में देंगे अपनी आवाज़

सुपरस्टार स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फाइनली फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वह अपने पिता के साथ अंतर्राष्ट्रीय कंपनी डिजनी की सुपरहिट फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी संस्करण को अपनी आवाज़ देंगे. फिल्म में आर्यन मुख्य किरदार सिंबा जबकि शाहरुख सिंबा के पिता मुफासा के किरदार को आवाज़ देंगे.

फिल्म 'द लॉयन किंग' पहली बार साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर डिजनी चैनल ने इसी कहानी को अब नई तकनीक के साथ बनी एनीमेशन फिल्म के तौर पर फिर से रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म मुफासा नाम के एक शेर और उसके बेटे सिंबा की कहानी है. मुफासा अपने बेटे को जिंदगी की कड़वी हकीकत समझाता है. लेकिन अति आत्मविश्वास के चलते सिंबा शुरू में अपने पिता की सीख की अनदेखी कर देता है. सच्चाई से सामना होने पर सिंबा को अक्ल आती है और वह वापस अपने जंगल लौट आता है. 

बताते चले कि किंग खान ने कल रविवार 16 जून 2019 को अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें शाहरुख और आर्यन ने भारत-पकिस्तान के क्रिकेट विश्व-कप मैच में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए नीली टी-शर्ट पहनी हुई और दोनो की टी-शर्ट में उनके अपने-अपने किरदार सिंबा और मुफासा का नाम अंकित है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ready for the match with the spirit of #FathersDay. Go India Go!!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

डायरेक्टर जॉन फैवर्यू ने 'द लॉयन किंग' के नए संस्करण को निर्देशित किया है. इन्होने एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म आयरनमैन और ब्लॉबस्टर फिल्म 'द जंगल बुक' को भी निर्देशित किया है. भारत में यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी

(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive