By  
on  

पाकिस्तानी बल्लेबाजो पर दिए रोहित शर्मा के 'cheeky response' से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है. बीते रविवार 16 जून 2019 को इंग्लैंड में भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप श्रंखला में अपने चौथे मैच में पाकिस्तानी टीम को हराते हुए एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के नायक बने मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा द्वारा मैच के बाद हुई कॉन्फ्रेंस में एक जर्नलिस्ट को दिए गए जवाब से बिग-बी बेहद प्रभावित हुए है और उन्होंने अपनी प्रसन्नता ट्विटर के जरिये जाहिर की. 

कॉन्फ्रेंस में एक जर्नलिस्ट ने रोहित से पूछा कि वह पाकिस्तानी बैट्समैन को हार के इस सिलसिले से बाहर निकलने के लिए क्या एडवाइस देंगे तो रोहित ने जवाब में कहा 'अगर मैं पाकिस्तान की टीम का कोच बना तो मैं बताऊंगा, अभी क्या बताऊंगा'. इस जवाब से इम्प्रेस हुए अमिताभ ने इस कॉन्फ्रेंस के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया 'सुपर'. 

क्या 'अर्थ' के रीमेक में शबाना आज़मी के किरदार को निभाएंगी स्वरा भास्कर ?

रविवार के मैच में एक्टर रणबीर सिंह भी सुनील गावस्कर के साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. उन्होंने कमेंटेटर्स के साथ चैट करने के आलावा साइडलाइन से भी भाग लिया. रणवीर मैच के दौरान सुपर एक्साइटेड थे. उन्होंने टीम को स्टैंड से चीयर भी किया.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive