By  
on  

कांग्रेस के सांसद रह चुके सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त करेंगे पीएम मोदी के कैम्पेन का प्रचार

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार फिल्म अभिनेता संजय दत्त को एंटी-ड्रग ड्राइव का ब्रांड अम्बेसडर बनाने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि संजय दत्त ने अलग-अलग मौके पर ड्रग एब्यूज से जुड़े अपने अनुभव साझा किये हैं. ऐसे में हमें लगता है कि वे युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. उम्मीद जताई गई है कि केंद्र सरकार की तरफ से आगामी 26 जून को  इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. 

दरअसल नशीले पदार्थों को लेकर लोगों को शिक्षित करने, उन्हें जागरूक करने , उनकी काउंसलिंग और उनके इलाज के लिए एक एंटी ड्रग पॉलिसीस एंड  प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. जिसका मकसद 2018-2025 के दौरान तेजी से बढ़ रहे ड्रग एडिक्शन से जुड़े मामलों को सिर्फ कम करना  है बल्कि नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को इससे बाहर आने में मदद करना भी शामिल है. सरकार की यह योजना देश के 127 जिलों में लागू होगी. 

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से हाल ही में पूरे देश में नशे में लिप्त लोगों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें करीब 28 करोड़ से ज्यादा लोगों को नशे में किसी न किसी रूप में लिप्त पाया गया है. 

आपको बता दें कि बीते फरवरी में संजय दत्त का एक वीडियो काफी वायरल  हुआ था जिसमें वे कहते नज़र आ रहे हैं कि जब को दोस्त ड्रग्स के लिए बोलता हो तो उसकी मत सुनो. इस वीडियो में संजय दत्त अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के साथ नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने की अपील करते नज़र आ रहे हैं.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive