हॉलीवुड की बहुचर्चित एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयन किंग' जल्द ही भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को लेकर हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान फिल्म के हिंदी वर्ज़न में मुफासा और सिंबा के किरदारों को आवाज देंगे. फिल्म से जुड़ी एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के कुछ अन्य महत्वपूर्ण किरदारों को बॉलीवुड के अभिनेता श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा भी अपनी आवाज़ देंगे.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि श्रेयस फिल्म में अंकल निशान और संजय अंकल साइमन के किरदारों की आवाज़ देने के लिए चुना गया है. इनके साथ एक्टर आशीष विद्यार्थी भी पूंबा के किरदार को डब करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो श्रेयस और संजय फिल्म के फेमस सॉन्ग 'Hakuna Matata hymn' को प्रस्तुत करेंगे.
फिल्म 'द लॉयन किंग' पहली बार साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर डिजनी चैनल ने इसी कहानी को अब नई तकनीक के साथ बनी एनीमेशन फिल्म के तौर पर फिर से रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म मुफासा नाम के एक शेर और उसके बेटे सिंबा की कहानी पर आधारित है.
मशहूर डायरेक्टर जॉन फैवर्यू ने 'द लॉयन किंग' के नए वर्ज़न को निर्देशित किया है. इन्होने एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म 'आयरनमैन' और ब्लॉबस्टर फिल्म 'द जंगल बुक' को भी निर्देशित किया है. इस फिल्म के आगामी महीनों में रिलीज़ होने की उम्मीद है.
(Source: Bombay Times)