By  
on  

कमल हासन द्वारा होस्टेड टीवी शो 'बिग बॉस तमिल 3' पर आई मुसीबत, मद्रास हाई कोर्ट में शो के विरुद्ध दर्ज हुई शिकायत

एक्टर कमल हासन द्वारा होस्टेड टीवी शो 'बिग बॉस तमिल 3' पर संकट के बादल मंडराने लगे है. शो के विरुद्ध मद्रास हाई कोर्ट में बिना सेंसर सर्टिफिकेट के शो को प्रसारित करने का आरोप लगा है. याचिका कर्ता की अपील पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने सीबीएफसी और अन्य जिम्मेदार लोगो को नोटिस जारी किया है

नोटिस में कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखने के लिए एक पैनल गठित करे और सेंसर बोर्ड द्वारा बिना सेंसर सर्टिफिकेट के शो को 'बिग विजय' चैनल पर प्रसारित करने से रोकने के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया जाए. 

जस्टिस एस मणिकुमार और सुब्रमोनियम प्रसाद की खंडपीठ ने बुधवार 19 जून 2019 को मामले की सुनवाई को 4 जुलाई तक के लिए पोस्ट कर दिया गया है. पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील की अपील का समर्थन किया और इस बात पर भी गौर किया की वह इस सिलसिले में अभिनेता-राजनेता कमल को नोटिस जारी करने के लिए पीठ पर किसी प्रकार का दबाव नहीं डाल रहा हो. पीठ ने इसके बाद नौ रिस्पॉन्सिबल लोगो को नोटिस जारी किए, जिनमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन, बेंगलुरु भी शामिल है.

बताते चले की कमल अब एक्टिंग और होस्टिंग के अलावा राजनीति मे भी उतर आए हैं. उन्होंने हाल ही में संम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी बयानबाज़ी के चलते वह विवादों में भी फंस चुकें हैं.

(Source: Deccan Chronicle)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive