बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के साथ वापसी करने जा रहीं हैं. अभिनेत्री के फैन्स को उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार बेसब्री से है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को लेकर भी काफी ज्यादा सजग रहती हैं. साल 2016 में उन्हें चाइल्ड राइट्स के लिए इंटरनेशनल यूनिसेफ गुडविल एबेंसेडर बनाया जा चुका है.
20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में वो रिफ्यूजी बच्चों के साथ मस्ती करती हुईं नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने एक भावुक संदेश भी लिखा है.
प्रियंका ने लिखा है कि ‘दुनिया का भविष्य आज के बच्चों के हाथों में हैं, ये सच है और आसान भी, लेकिन इसके साथ एक और सच्चाई है और बहुत कड़वी है, वो ये है कि एक पूरी मासूम जनरेशन बिना किसी सुरक्षित भविष्य के बड़ी हो रही है. दुनिया के कई क्षेत्रों में चल रहे गंभीर द्वंद्व और इमरजेंसी जैसे हालात के चलते इन मासूमों का भविष्य अधर में लटका है.’
इसके साथ ही अभिनेत्री ने ये भी लिखा है कि ‘हमे लगातार इन लोगों की मदद करनी चाहिए, यही बच्चे हमारा भविष्य हैं.’
(Source-Instagram)