By  
on  

गिरफ्तार होंगी सिंगर हार्ड कौर- योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर टिप्पणी करना सिंगर को पड़ा भारी, FIR हुई दर्ज

बॉलीवुड कि रैपर और सिंगर हार्ड कौर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  और आरएसएस  प्रमुख मोहन भागवत के ऊपर टिप्पणी को लेकर मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, वाराणसी में सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हार्ड कौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए, 500, 505 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी के वकील शशांक शेखर ने एफआईआर दर्ज करवाई हैं। 

दरअसल हार्ड कौर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख  मोहन भागवत को जातिवादी करार देते हुए देश में हुई आतंकी घटनाओं के लिए उन्हें औरआरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हू किल्ड करकरे नाम की किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसे एसएम मुश्रिफ ने लिखा है. गौरतलब है कि एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के मुखिया हेमंत करकरे साल 2008 में मुंबई में हुई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. 

हार्ड कौर ने पत्रकार गौरी लंकेश के मर्डर केस को लेकर भी टिप्पणी की थी. साथ ही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए अपमान जनक टिप्पणी की थी. हार्ड कौर ने उन लोगों को भी गालियां लिखी जिन्होंने उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ की पर की गई पोस्ट की निंदा की थी. हालांकि जहां लोगों ने हार्ड कौर की जमकर निंदा की तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके इस स्टैंड की जमकर तारीफ करते नज़र आये. 

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी अलग अलग मौकों पर हार्ड कौर सेलेब्रिटीज और नेताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट लिख चुकी हैं, लेकिन  योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर पोस्ट लिखना उन्हें भरी पड़ गया. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive