भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को साल 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सर्वसम्मति से योग के लिए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्य किया गया था. योग आज के दौर में खास फिटनेस सोर्स बन गया है और हमारी बॉलीवुड की कई हस्तियां योग के आधुनिकीकरण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं.
बी-टाउन के कई स्टार्स न केवल नियमित रूप से योग करते हैं बल्कि अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
शिल्पा योगा और फिटनेस को लेकर देश भर में जानी जाती है. एक्ट्रेस ने योग को भारत में एक उत्तम स्तर तक पहुंचाया है. उन्होंने ने हाल ही में लोगों को स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए खुद का 'Holistic Wellness Application' लॉन्च किया है.
अक्षय कुमार
अक्षय को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ऐसा इसलिए है कि वह बेहद फिट है और अपनी फिटनेस के चलते वह अपनी फिल्मों में शानदार स्टंट प्रदर्शित करते हैं. फिट रहने के लिए उन्हें योग करना पसंद है और वह विशेष रूप से अपने परिवार के सदस्यों के साथ योग करते हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ ने योग के फायदों के बारे कई बार लोगो से बात की है. बिग-बी को योग में दृढ़ विश्वास है वह लंबे समय से योग-अभ्यास कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका, जो एक फिटनेस फ्रीक हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में 'दिवा योगा स्टूडियो' नाम का योग केंद्र लॉन्च किया था. वह योग के जरिये खुद को हमेशा फिट रखती है.
बिपाशा बसु
फिटनेस आइकन बिपाशा ने योग को अपने सुपर फिट रहने का क्रेडिट दिया है. एक्ट्रेस का यूट्यूब पर एक फिटनेस चैनल है, जो पूरी तरह से योग, ध्यान और अन्य फिटनेस अभ्यासों पर केंद्रित है.
करीना कपूर खान
करीना नियमित रूप से योग और ध्यान का अभ्यास करती हैं. बी-टाउन की सफल अभिनेत्रियों में से एक बेबो को अपनी फिटनेस से बेहद प्यार है. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद अपने बढ़े वजन को कम करके वापस एक फिट फिगर हासिल कर लिया था. उनके इस बदलाव ने उनके फैंस को सरप्राइज़ कर दिया था.
कंगना रनौत
योगा की बेहद शौकीन है. वह दृढ़ता से मानती है कि कुछ व्यायामों के साथ योग करने से एक मजबूत, फिट और स्लिम शरीर बनाने में मदद मिलती है.
आलिया भट्ट
आलिया इंडस्ट्री की सबसे युवा और सबसे एक्साइटेड योग लवर हैं. एक्ट्रेस हमेशा फिट रहने में विश्वास रखती हैं. वह भी नियमित रूप से योग की कला का अभ्यास करती है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
अभिनेता शाहिद और उनकी पत्नी मीरा भी योग में विश्वास रखती हैं. कपल ने भारतीय योग और वेलनेस स्टार्टअप SARVA में निवेश भी किया है. SARVA की स्थापना बिज़नेस मैन सर्वेश शशि ने की है.कपल को अक्सर SARVA के योग केंद्रों में योग करते हुए देखा जाता है.
(Source: Peeping Moon)