हिंदी, इंग्लिश ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की भी फ़िल्में ऑनलाइन पायरेसी के कारण नुकशान का सामना कर रही हैं. बता दें कि तमिलरॉकर्स ने अपनी वेबसाइट पर ज्यादातर फिल्मों को लीक किया है, जिनके वीडियो हाई डेफिनेशन हैं. ऐसे में उनके द्वारा हालही में लीक की गयी फिल्मों में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' का भी नाम शामिल हो गया है. आज ही रिलीज हुई कबीर सिंह को सिनेमाघरों में आये आधा दिन भी नहीं बिता था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आनी शुरू हो गयी कि तमिलरॉकर्स पर यह पूरी फिल्म उपलब्ध है.
रिपोर्ट्स की माने तो तमिलरॉकर्स के पास संदीप वांगा द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म का बेहद अच्छा प्रिंट फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध. रिपोर्ट यह भी बताती है कि कबीर सिंह के सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने से पहले ही पोर्टल पर उसे उपलब्ध कराया गया था. हालांकि फिल्म को अपनी रिलीज के साथ दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. लेकिन फिल्म लीक होने की वजह से उनकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
(यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ के लिए अगर मुझे कोई मॉडर्न देवदास कहता है तो वो मेरे लिए कॉम्प्लीमेंट है: शाहिद कपूर)
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह ऑनलाइन लीक होने वाली पहली फिल्म नहीं है. इसके पहले भारत, एवेंजर्स: एंडगेम्स, मिस्टर लोकल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, माजिली, की जैसी फ़िल्में हालही में तमिलरॉकर्स द्वारा मुफ्त डाउनलोड के लिए लीक की जा चुकी हैं.
(Source: Cine Talkers)