By  
on  

एक्टिंग के समय इस खास बात को ध्यान में रखती हैं सारा अली खान

सारा अली खान ने बॉलीवुड में अब तक सिर्फ दो फ़िल्में की हैं, लेकिन अपनी कमाल की एक्टिंग टैलेंट के कारण, एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है. अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' से लेकर मसाला एंटरटेनर 'सिम्बा' तक दो अलग तरह के किरदार कर एक्ट्रेस सभी की पसंदीदा बन गयी है. एक्ट्रेस के मुताबिक, जब बात एक्टिंग की आती है, तब खुद पर दृढ़ विश्वास रखना सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है. शायद यही सफलता का राज भी है.

इस बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, "मैं अपने करियर को एक नए अध्याय के रूप में देखती हूं और यह एक्टिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि अच्छा काम करना बेहद ज़रूरी है और साथ ही उस फेम को याद रखना भी बेहद जरुरी है. तो एक बात जिसे मैं ध्यान में रखती हूं, वह यकीन है. अपने किरदार, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट या फिर दुनिया में एक चीज की जरुरत है वह दृढ़ विश्वास है."

(यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने अपने नए मैगजीन कवर पर बिखेरा अपना जादू!)

आपको बता दें की सारा ने अपनी पढाई पूरी करने के तुरंत बाद बॉलीवुड में कदम रखा था. ऐसे में 'केदारनाथ' और 'सिम्बा' के बाद एक्ट्रेस की किटी में दो और प्रोजेक्ट हैं. इस तरह से सारा को हम इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे. साथ ही वरुण धवन के साथ एक्ट्रेस को 'कुली नंबर 1' की रीमेक में भी देखा जायेगा.

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive