By  
on  

अमरीश पुरी के साथ फोटो शेयर कर 87वीं जयंती पर अनिल कपूर ने अभिनेता को किया याद

बॉलीवुड के जाने-माने दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की 87वीं जयंती के मौके पर उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार्स भी उन्हें अपने अंदाज में याद कर रहे हैं. ऐसे में अमरीश पुरी के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'विरासत' से ली हुई एक तस्वीर शेयर कर अमरीश पुरी को याद किया है. 

अनिल कपूर ने अपनी 1997 की फिल्म 'विरासत' के सेट से अमरीश पुरी के साथ ली गयी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "महान #AmrishPuri साब को उनकी जयंती के मौके पर याद करते हुए. मिस्टर इंडिया, नायक, राम लखन, विरासत, मेरी जंग जैसी कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सम्मान मिल चूका है. यह फिल्में उसके बिना जैसी हैं वैसी नहीं होतीं. हमेशा हमारी यादों में."

(यह भी पढ़ें: मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' की अनिल कपूर कुछ इस तरह कर रहे हैं तैयारी)

बात करें अमरीश पुरी की तो थिएटर की दुनिया में काम करने और वॉयस ओवर करने के बाद साल 1971 में आई फिल्म 'रेशमा और शेरा' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके एक दशक बाद ऑस्कर विजेता फिल्म 'गांधी' में एक सहायक भूमिका खान के रूप में उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा.

अपने जीवनकाल में उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया जिनमें हिंदी, मराठी,कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं.

साल 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पुरी ने 55 साल की आयु में मशहूर विलेन मोगैम्बो के किरदार को निभाया था और इसी फिल्म में उनका बहुचर्चित संवाद 'मोगैम्बो खुश हुआ' था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive