धोबी घाट जैसी फिल्म से डायरेक्शन में कदम रखने वाली किरण राव ने दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, तालाश और अन्य सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. ऐसे में अक्सर सामाजिक मुद्दों और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली किरण राव ने हालही में प्रासंगिक हो चुके नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी बात की है.
एक जानेमाने वेबपोर्टल को हालही में दिए इंटरव्यू में किरण राव ने इस बारे में बात करते हुए कहा है, "नेपोटिज्म समाज का हिस्सा है. लेकिन हम सब ये भी मानते हैं कि लोगों को अपने काम को लेकर अच्छा होना चाहिए चाहे वो किसी रसूखदार इंसान से जुड़ा हुआ हो या ना हो. जाहिर है, लोग अपने बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ये भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि मेरिट के सामने कोई और फैक्टर खास काम नहीं करता है."
बात करें पिछले दिनों की तो आमिर खान की पत्नी किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आमिर खान केअलावा बेटी इरा और बेटे आजाद के साथ एक मस्ती भरी तस्वीर शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "सेल्फी टाइम."
(Source: Hindustan Times)