By  
on  

‘आज से सात साल पहले मेरी ज़िंदगी खराब हो गई थी’ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की 7वीं सालगिरह पर अनुराग कश्यप ने शेयर किया कुछ ऐसा पोस्ट

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्मों से एक अलग मुकाम तैयार किया है, उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी कल्ट फिल्मों से एक अलग ही तरह के सिनेमा से लोगों को रूबरू करवाया है. निर्देशक ने सात साल पहले ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के साथ बॉलीवुड को एक बेहतरीन फिल्म से नवाजा था. इसी फिल्म के जरिये उन्होंने बॉलीवुड में आर्ट और मेनस्ट्रीम सिनेमा के बीच फासलों को कम करने की शानदार कोशिश की थी.

आपको बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के 7 साल पूरे होने पर निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है. उन्हीने अपने पोस्ट के जरिये एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को रिप्लाई किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा है कि ‘आज से सात साल पहले मेरी ज़िंदगी खराब हो गई थी. तब से ही लोग मुझसे एक ही तरह का काम, एक ही तरह ही फिल्में बनवाना चाहते हैं और मैं पिछले कई सालों से इन अपेक्षाओं से लड़ने की नाकाम कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि 2019 में ये साढ़े साती खत्म हो जाएगी.’

 

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें निर्देशक अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म थी. इस फिल्म को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार से नवाजा था. कल्ट फिल्म के बावजूद इस मूवी ने अपने पहले वीक एंड में 10 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था.

 

(Source-Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive