By  
on  

‘सुपर 30’ की स्क्रिप्ट में मैंने 13 बार बदलाव करवाए थे : आनंद कुमार

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ दस्तक देने वाले हैं, इस फिल्म में वो सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे. फिल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में आनंद कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट में उन्होंने 13 बार बदलाव करवाए थे, इस बारे में बात करते हुए आनंद कुमार ने कहा है कि ‘कहानी में कुछ काल्पनिक तत्व थे जो कि मुझे पसंद नहीं आ रहे थे, मेरे हिसाब से कहानी सही होनी चाहिए, आप मनोरंजन के लिए कुछ क्रिएटिव लिबर्टी ले सकते हो लेकिन फैक्ट्स सही होने चाहिए. उदाहरण के लिए, मेरी कक्षा में एक बच्चा था, जिसके पास ट्रेन टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए वह टीटी से छिप गया और जब वह पहली बार मेरे पास आया तो बिना टिकट यात्रा करके आया था,  लेकिन फिल्म में, उन्होंने एक बस के पीछे लटकते हुए यात्रा की है, यह एक ही भावना है, बस अलग तरह से दिखाया गया है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि आनंद कुमार ने फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए अभिनेता रितिक रोशन की तारीफ भी की है.

 

(Source-Times of India)

Recommended

PeepingMoon Exclusive