By  
on  

जेपी फिल्म्स के पहले वेब शो में होंगे 21 नायक और 6 डायरेक्टर्स, निधि दत्ता कर रही हैं इनकी खोज

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता द्वारा अनाउंस किये गए तीनों प्रोजेक्ट्स पर काम चालू हो चुका है. तीनों प्रोजेक्ट्स में उनका सबसे अहम है जेपी फिल्म्स का पहला वेब शो. जबकि अन्य दो भी हिस्टॉरिकल और बायोपिक प्रोजेक्ट हैं. एक्ट्रेस निधि ने अपने स्टूडियो के पहले वेब शो के बारें में खुलासा करते हुए कहा है कि इस शो में 21 मुख्य किरदार होंगे जबकि इसे फिल्माने के लिए 6 डायरेक्टर्स की जरुरत पड़ेगी. 

निधि ने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा 'एक कंटेंट मेकर होने के नाते और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि देश में युद्ध शैली के लिए अग्रणी होने के नाते, जेपी फिल्म्स ने हमेशा उन प्रोजेक्ट्स को उठाया है जो मायने रखती हैं और जिन कहानियों को दर्शकों को बताने की आवश्यकता है. आज वेब प्लेटफॉर्म ने हमें वह स्कोप दिया है जिसमें हम इतनी सारी कहानियां बता सकते हैं तो हमें उनमें से फिल्में नहीं बनानी चाहिए'. 

उन्होंने आगे यह भी कहा, 'प्रत्येक बायोपिक में एक अलग अभिनेता होगा इसलिए हम 21 नायकों और छह निर्देशकों की तलाश में हैं, जो इस प्रोजेक्ट पर प्रभाव डाल सके. हम इस वेब सीरीज पर काम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.' 

बताते चले कि यह वेब सीरीज में भारतीय सेना के तीनों भागो के बहादुर अफसरों और सिपाहियों की जीवनी दिखाई जाएगी जिन्होंने अपनी बहादुरी के लिए भारत के उच्च गैलेंट्री अवॉर्ड भी जीते हैं. सीरीज में उनके संघर्ष और मुश्किल जीवन को रेखांकित किया जाएगा.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive