मौजूदा दौर के हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार को अगर याद किया जायेगा तो उस लिस्ट में पहली कतार में नाम आएगा किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का, कहते हैं कि इस फिल्म इंडस्ट्री में रवानियत बहुत है, इसी रवानियत से चलते हुए शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में 27 बेमिसाल साल पूरे कर लिए हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन्स की बात करें तो इस फेहरिश्त में हर उम्र के लोग शामिल हैं. टेलीविज़न सीरीज से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान टीवी की दुनिया में 1980 के दशक के आखिर में नजर आए, भारतीय हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से की थी.
इसके बाद फिर क्या था इस अभिनेता के सफर ने एक कारवां का रूप लिया और शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान बना दिया. साल आया 1993 फिल्म थी ‘डर’ इसी साल आई ‘बाजीगर’ और साल 1994 में ‘अंजाम’ इन फिल्मों में शाहरुख ने विलेन की भूमिका से भी लोगों के दिलों में राज किया.
अभी तो आगाज होने वाला था रोमांस किंग के रोमांटिक फिल्मों का साल 1995 में बड़े पर्दे पर दस्तक दी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ इस मूवी ने दशकों के दिलों में ऐसे राज किया कि आज तक इसे एक बेहतरीन मूवी के तौर पर याद किया जाता है.
आपको बता दें कि 25 जून ही वो तारीख थी और साल था 1992 जब भारतीय हिंदी सिनेमा में इस बादशाह ने दस्तक दी थी, आज इन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री में 27 बेमिसाल साल पूरे हो गये हैं.
एक नजर बॉलीवुड के बादशाह की कुछ बेहतरीन फिल्मों पर-
'दीवाना’- 1992
‘बाजीगर’- 1993
‘डर’- 1993
‘करण अर्जुन’- 1995
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’- 1995
‘कोयला’- 1997
‘परदेस’- 1997
‘दिल तो पागल है’- 1997
‘कुछ कुछ होता है’- 1998
‘मोहब्बतें’- 2000
‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’- 2000
‘अशोका’- 2001
‘देवदास’- 2002
‘कल हो ना हो’- 2003
'मैं हूं ना’- 2004
‘वीर जारा’- 2004
‘स्वदेश’-2004
‘कभी अलविदा ना कहना’-2006
‘डॉन’- 2006
‘चक दे इंडिया’- 2007
‘ओम शांति ओम’- 2007
‘रब ने बना दी जोड़ी’- 2008
‘माय नेम इज खान’- 2010
‘चेन्नई एक्सप्रेस’- 2013
‘डियर जिंदगी’-2016
'रईस'-2017
‘जीरो’-2018
इसके साथ आपको अवगत करा दें शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में 1965 को हुआ,उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान था, उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा था. शाहरुख की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम शहनाज लालारूख है. वह उनके साथ ही मुंबई में रहती हैं.
(Source-Peepingmoon)