कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर 'मेंटल है क्या?' फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है. ऐसे में फिल्म को लेकर इंटरनेट पर ऐसी खबरें थीं कि फिल्म इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के विरोध के बाद बंद कर दी गयी है.
हालांकि, 'मेंटल है क्या?' के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, सभी रिपोर्ट आधारहीन हैं. उन्होंने कहा है कि, "अफवाहों के विपरीत, 'मेंटल है क्या?' 26 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म को बंद करने को लेकर आई खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. कंगना रनौत और राजकुमार राव ने हाल ही में फिल्म के लिए एक बड़े प्रमोशनल गाने के लिए शूटिंग की है."
They're here to set fire to your perceptions. Trust No One!#MentalHaiKya #TrustNoOne#KanganaRanaut @RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @pkovelamudi @KanikaDhillon @ZeeMusicCompany #MentalHaiKyaOn26thJuly pic.twitter.com/Wm2iUe4qtL
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) June 18, 2019
(यह भी पढ़ें: मनोरोगियों को लेकर संवेदनशील है 'मेंटल है क्या' : एकता कपूर)
आपको बता दें कि फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद पहले भी खड़ा हो चूका है. साइकियाट्रिक सोसाइटी के लोग और दीपिका पादुकोण की एनजीओ ने भी शीर्षक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह उन सभी को प्रोत्साहित करता है जो अपमानजनक शब्द के रूप में 'मेंटल' का उपयोग करते हैं.
निर्देशक प्रकाश के. की फिल्म 'मेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
(Source: TOI/PinkVilla)