एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग मूवी 'आर्टिकल 15' में वह पहली बार कॉप के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से जुड़ी नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में पांच कट लगाकर इसे रिलीज़ की मंजूरी दे दी है.
खबर के मुताबिक सीबीएफसी ने फिल्म को U / A प्रमाणपत्र दिया है. फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा, वह इस बात के लिए बेहद खुश हैं कि दृश्यों में काफी कम कट लगाए गए हैं और साथ ही इसे एक मिनट के अंदर स्वीकार कर लिया गया. फिल्म में बोर्ड ने वही कट लगाए हैं जहां अनैतिक शब्दों का प्रयोग किया गया है. साथ ही बोर्ड ने फिल्म में डिस्क्लेमर के साथ वॉइसओवर का उपयोग करने का भी सुझाव दिया है.
क्या शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'कभी हां कभी ना' का बनेगा रीमेक ?
फिल्म 'आर्टिकल 15' की कहानी दो लड़कियों के रेप के बाद हत्या पर आधारित हैं. साथ में जातिगत कोण को भी दिखाया जाएगा कि किस तरह आज भी जातीय व्यवस्था का लाभ लेकर लोग अपराध को अंजाम देने के बाद कानून की गिरफ्त से बचे रहते हैं.
फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनय कर रहे हैं. फिल्म आगामी 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
(Source: Bombay Times)