By  
on  

डायरेक्टर शिवम नायर की अनटाइटल्ड फिल्म में इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान

कुछ समय पहले कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि फिल्ममेकर समीर दीक्षित, जतीश वर्मा और गिरीश जौहर ने दिल्ली की लड़की उज़मा अहमद की कहानी से जुड़े अधिकार हासिल कर लिए हैं और वह इस कहानी पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू करने वाले है. हाल ही में एक लीडिंग डेली ने खबर दी है कि एक्टर सैफ अली खान मेकर्स के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रहे हैं.                        

खबर के अनुसार सैफ अली खान को इस प्रोजेक्ट में इस्लामाबाद में भारत के तत्कालीन उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका निभाने के लिए एप्रोच किया गया था.  जो पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मार्गदर्शन में उज़मा को घर वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर कर रहे हैं. 

उज़मा अहमद एक भारतीय लड़की है जो मलेशिया की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के एक टैक्सी चालक ताहिर अली के प्यार में पड़ गई थी, और उसके साथ पाकिस्तान चली गई थी.  ताहिर बुनेर में रहता था. जो खैबर पख्तूनख्वा के सबसे दूरस्थ भागों में से एक है. उसके घर पहुंचने पर उसे पता चला कि ताहिर पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों का पिता था. बाद में उसे बंदूक की नोंक पर शादी करने के लिए मजबूर किया गया था. 

आलिया भट्ट ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, देंगी फैशन और फिटनेस टिप्स

प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम के एक बयान के अनुसार सैफ को जब फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई गई तो वह इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए. वह इसमें बेहद अलग लुक में नजर आएंगे. टीम ने आगे बताया कि मेकर्स शो की फीमेल लीड के लिए A- कैटेगरी की एक्ट्रेस का चयन करना चाहते हैं. 

सैफ फिलहाल लंदन में अपने होम प्रोडक्शन की शूटिंग में व्यस्त हैं. डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' में वह पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ साथ नजर आएंगे.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive