By  
on  

इस तरह आर डी बर्मन को बेवकूफ बना कर लाया गया था कैमरे के आगे

जैसे किसी एटीएम से कुछ ही पलों में करारे नोट बाहर निकलते हैं वैसे ही लेजेंड राहुल देव बर्मन (पंचम दा) में बचपन ये था कि वो गाने को तुरंत कंपोज और गा देते थे और वो भी बेहतरीन तरीके से. यही नहीं कॉमिक रोल्स और सेट्स पर प्रैंक्स करने में भी पंचम दा कमाल थे. आज 27 जुलाई को RDB के 80वें पुण्यतिथि पर सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट चैतन्य पादुकोण जो कि बुक 'RD BurMania' के लेखक भी हैं, ने हमसे पंचम दा के साथअपनी पर्सनल बॉन्डिंग शेयर की है. उन्होंने कहा, " 5-स्टार 'होटल फिल्मी पार्टियों में से एक में RDB ने मुझे मिठाई के सेक्शन में से एक पेस्ट्री-केक ऑफर की जिसके रेड क्रीम पर मिर्च-पाउडर मिला हुआ था. कुछ सेकंड के बाद, मैं तीखे पैन से आग बबूला हो गया और मेरी आंखों से आंसू बहाने लगे और तब तक पंचम दा मेरी नज़रों से ओझल हो चुके थे. लेकिन, फिर दो मिनट के अंदर एक प्रोडक्शन-असिस्टेंट मेरे पास आया और उसने मुझे एक ग्लास आइस फ्रूट जूस ऑफर किया और कहा कि 'बॉस' (RDB) ने आपको देने को बोला है और कहा है जूस में कुछ गड़बड़ नहीं है. कई मिनट बाद, एक शरारती मुस्कान पहने हुए यह मसखरा-संगीतकार वॉश-रूम से बाहर आए और दूर से अंगूठे को हवा में उठाते हुए 'सब ठीक है न?' का इशारा किया और कहा क्या तुम ठीक हो? "

स्वभाव से, प्रतिभाशाली संगीतकार जिनके चार्टबस्टर गाने समय से परे हैं. उन्हें लोगों को हंसाना पसंद है. पंचम-दा के संगीत में भी उनका यह स्वभाव झलकता है और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं फिल्म 'पड़ोसन' का गाना 'एक चतुर नार' है जिसमें हंसी मजाक सबकुछ है. इसके अलावा 'बॉम्बे टू गोवा' का गाना 'देखा ना हाय रे' भी है जिसमें किशोर कुमार हर तरह की अजीब अजीब आवाजें निकालते हैं.

महान हास्य अभिनेता महमूद (भाईजान) RDB के कॉमिक कैलिबर से बहुत प्रभावित हुए. महमूद  ने बताया, " जब भी हम मिले, मैंने देखा कि पंचम को चुटकुले सुनाना बहुत पसंद है. उनके अंदर मैंने एक मज़ेदार अभिनेता को देखकर अपनी फिल्म ‘भूत बंगला’ में धमाकेदार किरदार ’स्टॉकी’ का किरदार ऑफर किया. हमने वास्तव में राहुल को फिल्म में निरंतरता का बहाना देकर उन्हें कैमरे के आगे लाया था. जिसके बाद उन्हें बाकी के दृश्यों के लिए कैमरे का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया गया था. लेकिन, RDB छुपा रूस्तम निकला और वह अपने स्पॉट-इम्प्रोवाइजेशन के साथ कॉमेडी में मुझसे बेहतर साबित हुए.”
ये कुछ अद्भुत खुलासे हैं जो बुक 'RD BurMania' में किए गए हैं. चार साल बाद, शोमैन डायरेक्टर नासिर हुसैन ने  RDB को अपनी फिल्म 'प्यार का मौसम' करने के लिए कहा. यहां से, शुरू में अनिच्छुक राहुल (आरडीबी) अपनी गुदगुदाने वाली भूमिका के साथ इतना जुड़ गए कि वह अपने कॉमिक किरदारों में फेमस हो गए. एक दृश्य में तो उन्होंने विलन को  बेवकूफ बनाने के लिए फीमेल स्विम सूट भी पहना.

ऑफ-स्क्रीन भी, वह अपने कॉमिक मिजाज से सभीं को हंसाते रहते थे. रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्डिंग-रिहर्सल से ठीक पहले, पंचम चुपके से अपने संगीतकारों पर झपट्टा मार देते थे और अचानक उन्हें पीछे से गुदगुदी कर देते थे जिससे वो किसी गर्म पॉप-कॉर्न की तरह अपनी कुर्सियों से छलांग लगाते थे और यह देखकर हर कोई हंस हंस कर पागल हो जाता था. आप जानकार चौंक जाएंगे कि RDB अपने दोस्त गुलज़ार-साहब को 'सफ़ेद कौवा' के नाम से पुकारते थे क्यूंकि वो हमेशा सफ़ेद कपड़ों में नजर आते थे. यही नहीं सबसे मजेदार किस्सा तो यह है कि पत्नी और प्रतिष्ठित गायिका आशा भोसले के जन्मदिन पर RDB ने उन्हें उपहार में ‘झाड़ू’ के साथ गुलाब का जोड़ा दिया क्यूंकि साफ-सफाई का ध्यान आशा जी बहुत रखती थीं.

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive