रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज़ के लिए दर्शक काफी उत्साहित है, ऐसे में 'सुपर 30' से रितिक रोशन ने एक नया लुक शेयर किया है, जिसमे एक्टर पापड़ बेचते हुए नजर आ रहे हैं.
'सुपर 30' के एक्टर ने संघर्षों और यात्रा के हर हिस्से को साझा करते हुए लिखा है, "आनंद कुमार की यात्रा में पापड़ बेचने वाला चरण महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी के साथ बाद में उसने अपने जीवन में जो कुछ भी किया, उसका मूलमंत्र बन गया." #Super30 #12thJULY"
सुपर 30 के आनंद कुमार ने इसे याद करते हुए, सड़कों पर पापड़ बेचने वाले समय को जीवन के सबसे कठिन समय में से एक बताया है. दूसरी तरफ हर किसी को आश्चर्यचकित करने के लिए, रितिक ने अपने जीवन में उस चरण के दौरान हुए संघर्ष और तनाव को महसूस करने के लिए, ठीक उसी तरह से फिल्म के सीन्स को शूट करवाया है.
(यह भी पढ़ें: रितिक रोशन ने 'सुपर 30' के दो छात्रों से करवाया इंट्रोड्यूस, नया पोस्टर हुआ रिलीज)
इस सीन को याद करते हुए रितिक रोशन कहते हैं, "यह दृश्य मेरे करियर की अब तक की फिल्मों के कुछ सबसे कठिन सीन्स में से एक है. शूटिंग का समय, वहां की जगह और वहां का तापमान कुछ भी वैसा नहीं था, जिसका मैं आदी हो चुका हूं. और, ये तकलीफ सिर्फ मेरी ही नहीं थी बल्कि यह दृश्य शूट कर रही पूरी टीम को इन हालात से गुजरना पड़ा."
रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' में एक गणितज्ञ के किरदार में नज़र आएंगे, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है. फिल्म के ट्रेलर में रितिक के साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आ रही हैं, जिसे 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ट्रेलर' कहा जा रहा है.
(Source: Peeping Moon /Instagram/ amarujala)