कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' टाइटल के चलते काफी समाय से विवादों में घिरी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट अबतक सामने नहीं आई है. हाल ही में कंगना ने संसार बोर्ड से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की.
मुलाकात में यह फैसला लिया गया कि फिल्म के टाइटल को थोड़ा बदला जाएगा. सेंसर बोर्ड के ऑफिस से निकली कंगना से जब मीटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस फिल्म के टाइटल में थोड़ा सा बदलाव किया जाएगा क्योंकि उन्हें लगता है कि ये थोड़ा खराब है, तो हम खुशी-खुशी इसे बदल लेंगे. इसके अलावा फिल्म में कोई कट नहीं हैं और उन्हें हमारी फिल्म पसंद आई.' खबरों के मुताबकि इस बारे में फिल्म का प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स जल्द ही जानकारी देगा। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है।
बता दें, राजकुमार राव के साथ कंगना की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 2014 में आई फिल्म 'क्वीन' में नजर आए थे.
विवादों में क्यों थी फिल्म
दरअसल इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी (IPS) ने सेंसर बोर्ड में फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि फिल्म का टाइटल अपमानजनक है और इसमें बदलाव होना चाहिए. इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने CBFC चीफ प्रसून जोशी को कहा था कि फिल्म मेंटल हेल्थ केयर अधिनियम 2017 के कई वर्गों का उल्लंघन करती है.