By  
on  

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह स्टारर '83 में काम करने की बताई असल वजह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं. बता दें कि इस जोड़ी ने अब तक कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते हुए फैंस को अपना दीवाना बनाया है. ऐसे में एक बार फिर यह जोड़ी कबीर खान की फिल्म '83' में एक साथ नजर आने वाली है, जिसकी कहानी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर आधारित है. फिल्म में जहां रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका में दिखाई देंगी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में, दीपिका ने कहा कि वह '83 में अपनी भूमिका से खुद को जोड़ सकती हैं. क्योंकि उनके पिता प्रकाश पादुकोण एक प्रसिद्ध बैडमिंटन चैंपियन भी हैं और इस तरह से उन्होंने अपनी मां उजाला पादुकोण को उनको हर मौके पर सपोर्ट करते हुए देखा है. इस तरह अपने इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा करते हुए बताया की क्यों उन्होंने फिल्म में रोमी के किरदार को चुना, "मैं फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हूं और वह कपिल देव की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं, खासकर जब वह कप्तान थे. वह सपोर्ट सिस्टम का हिस्सा थीं और मुझे इससे जुड़ाव महसूस होता है. मुझे हमेशा लगता है कि एक एथलीट के जीवन में उसकी पत्नी और परिवार, उसकी दृष्टि का समर्थन करने के लिए अपने सपनों का बहुत त्याग करते हैं. मैंने इसे अपने ही परिवार में देखा है. मेरी मां मेरे पिता के करियर में हमेशा सहायक रही हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Good times in Glasgow! #83squad @83thefilm @deepikapadukone @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

(यह भी पढ़ें: 1983 विश्व कप की जीत के शानदार 36 साल का जश्न मनाते हुए रणवीर सिंह ने शेयर की फिल्म '83 की झलक!)

दीपिका पादुकोण से जुडी दिलचस्प बात यह है कि मॉडलिंग करने और फिल्मों में आने से पहले, दीपिका खुद एक राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी थीं. वहीं बात करें इस फिल्म की तो दीपिका अपनी भूमिका के अलावा रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.

(Source: Asian Age)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive