By  
on  

आर्टिकल 15 की रिलीज़ के बावजूद 'कबीर सिंह' का बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन, 150 करोड़ के करीब पहुंचेगी फिल्म की कमाई

शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' रिलीज़ के एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कल 28 जून 2019 को आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 की रिलीज़ के बावजूद 'कबीर सिंह' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. फिल्म का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 146.63 करोड़ रुपये हो चुका है और फिल्म अब 150 करोड़ के कलेक्शन की तरफ अग्रसर है. दूसरी तरफ 'आर्टिकल 15' जो 28 जून को रिलीज़ हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की कमाई की. 

तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' भारत भर में करीब 3123 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है. फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में लगभग 70 करोड़ रुपये कमा लिए थे. यह शाहिद की 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली सिंगल स्टारर फिल्म है. साथ ही यह साल  2019 की नौवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी है.

'कबीर सिंह' की कहानी एक शराबी मेडिकल छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अपनी प्रेमिका की शादी किसी और व्यक्ति के साथ हो जाने पर आत्मघाती हो जाता है. कहानी में नायक के एग्रेसिव मोड की काफी आलोचना भी हो रही है. इसकी रिलीज़ बाद कुछ संस्थाओ ने इसे बैन करने की मांग भी की थी. हालांकि फिल्म क्रिटिक्स ने 'कबीर सिंह' को अच्छे अंक दिए हैं. 

'आर्टिकल 15' हमारे समाज में फैले जातिगत गतिरोध पर आधारित है. फिल्म की कहानी को दो पिछड़ी जाति की लड़कियों पर केंद्रित किया गया है जिनका कुछ ऊंची जाती के लोग बलात्कार के बाद हत्या कर देते हैं. इस फिल्म में आयुष्मान ने पहली बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया हैं. 

(Source: India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive