By  
on  

सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल्स के खिलाफ अब खड़ी होंगी स्टूडेंट अनन्या पांडे, जानिये कैसे

वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के खास मौके पर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने एक अहम कदम उठाया है. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि उन्होंने 'सो पॉजिटिव' नाम का एक इनिशिएटिव लिया है जो सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल के खिलाफ है.

अनन्या ने हाल ही में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है और ऐसे में इस तरह का बड़ा फैसला लेना तारीफ-ऐ-काबिल है. इस घोषणा के बाद अनन्या ने इनिशिएटिव का 1 लोगो भी शेयर किया है और साथ में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अनन्या अपने इस डिजिटल सोशल रिस्पांसिबिलिटी के बारे में बता रही है. उन्होंने बताया है कि हर कोई सोशल मीडिया पर तरह-तरह के स्ट्रगल से गुजरता है. अनन्या का यह कदम सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोलिंग के खिलाफ पहला कदम है .यह एक अच्छा कदम है जिसे यकीनन सभी सराहेंगे. इसके जरिए लोगों को सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल्स और इसे लेकर लोगों के बीच अवेयरनेस पर भी बात होगी. यह लोगों को बताएगा कि सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल से लोगों की जिंदगी में काफी फर्क पड़ता है. लोग इससे दुखी और डिप्रेस हो सकते हैं और अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको कैसे रियेक्ट करना है, यह सब कुछ बताया जाएगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This Social Media Day.. Let's All strive to be 'So+' ! @ananyapanday #SocialMediaDay #SocialForGood

A post shared by So Positive (@sopositivedsr) on

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive