एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके इस फैसले से उनके फैंस और बी-टाउन के स्टार्स भी चौंक गए हैं. एक्ट्रेस ने इस फैसले की वजह अपने धर्म के साथ खुद के ख़राब होते संबंधो को बताया है. जायरा के इस फैसले पर रवीना टंडन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बात मायने नहीं रखती कि इंडस्ट्री को दो फिल्में देने वाले कलाकार यदि उसके प्रति वफादार नहीं होते है. उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'.
Doesn’t matter if two film olds are ungrateful to the industry that have given them all. Just wish they’d exit gracefully and keep their regressive views to themselves .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019
'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मैंने आज दोपहर में इसके बारे में पढ़ा, यह मेरे लिए एक शॉक की तरह था. जायरा के इस फैसले ने सरप्राइज कर दिया है. लेकिन यह भी बात सही है कि जायरा को निजी जीवन के फैसले लेने का हक़ है. उन्होंने आगे कहा कि 'मेरे अंदर एक नुकसान की भावना है क्योंकि ज़ायरा एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं.'
जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है. जायरा ने लिखा '5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया था जिसने मेरी जिंदगी बदल दी. मैंने बॉलीवुड में कदम रखा जिसने पॉपुलैरिटी के रास्ते मेरे लिए खोल दिए. बॉलीवुड में 5 साल पूरे होने पर मैं इतना कहना चाहती हूं मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है.
जायरा ने हाल ही में फिल्म प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की है. यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी जिसमें दर्शक उन्हें देख पाएंगे.
(Source: Twitter/ Mid Day)