By  
on  

भारत-इंग्लैंड मैच पर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी की भारत की जीत की प्राथना

एक्टर ऋषि कपूर पिछले कई महीनो से न्यूयॉर्क में अपना कैंसर ट्रीटमेंट करा रहे हैं. ऋषि विदेश में बैठे-बैठे अपने देश और उससे जुड़ी चीज़ो का हालचाल लेते रहते है. साथ ही वह अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया के जरिये लोगो से शेयर करते है. चूंकि एक्टर क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है. इसलिए रविवार 30 जून को हुए भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड-कप मैच के पहले एक्टर ने एक ट्वीट कर महत्वपूर्ण बात कही.

ऋषि ने ट्वीट में लिखा की, 'रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच आइसीसी क्रिकेट मैच बेहद यूनिक होने वाला है. भारत की विजय के लिए केवल 1.2 बिलियन भारतीय ही नहीं, बल्कि 200 मिलियन पाकिस्तानी, 150 मिलियन बांग्लादेशी और 25 मिलियन श्रीलंकन्स भी प्राथना करेंगे. क्योंकि अगर भारतीय टीम मैच हार  जाती है तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका अपने आप टूर्नामेंट से बहार हो जाएंगे. जय हिन्द'. 

 

बताते चले कि ऋषि ने बारिश की वजह से रद्द होते मैचों पर आइसीसी को ट्रोल भी किया था उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक छतरी के आकार की ट्रॉफी पोस्ट कर लिखा था, 'The new ICC Cricket World Cup design'.

 

हालांकि ऋषि अब कैंसर से पूरी तरह मुक्त हैं. वह इस साल के सितम्बर महीने तक स्वदेश वापसी कर सकते है. उनका हाल चाल जानने के लिए बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां यूएस जाती रहती हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive