बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी जितना अपनी अदाकारी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, उतना ही अभिनेत्री अपने वाक्तव्य को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री इंडस्ट्री की उन महिलाओं में से एक हैं जो अपनी सोच को खुलकर सभी के सामने व्यक्त करती हैं. कुछ समय पहले अभिनेत्री हुमा अपने वेब सीरीज ‘लैला’ को लेकर खबरों में थीं, अब एक बार फिर से अभिनेत्री सुर्खियों में हैं.
आपको बता दें कि इस बार हुमा कुरैशी फिर अपने वाक्त्व्य को लेकर खबरों में हैं, दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप में इंग्लैंड से मैच के दौरान अपनी नीली जर्सी के बजाय डार्क नीला और भगवा रंग की जर्सी पहनी थी. क्योंकि दोनों ही टीमों की जर्सी का रंग नीला है और किसी एक को अलग रंग पहनना जरूरी था, इसलिए भारतीय टीम की जर्सी का रंग एक मैच के लिए बदला गया था.
इस पर हुमा कुरैशी ने ट्विटर का सहारा लेते हुए ट्वीट किया कि ‘अंधविश्वास की बात बिल्कुल नहीं है, लेकिन क्या हमें प्लीज नीली जर्सी वापस मिल सकती है, बहुत बोल दिया.’
Not superstitious at all .. but can we please have the Blue jersey back .. enough said ️
— Huma Qureshi (@humasqureshi) June 30, 2019
इस बात पर सोशल मीडिया पर लोग आहत हो गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करने की शुरुआत भी कर दी. लोगों को दिक्कत थी कि हुमा ने भगवा रंग की जर्सी को हटाने की बात क्यूं की, इसी को लेकर ट्विटर पर यूजर्स हुमा को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
Ek match ki baat thi bus ye , away jersey h aapko bhi pata h . Etni notanki ki jarurat nahi h motrma.
— Ankit Singh (@AnkitSi19061462) June 30, 2019
That comment was not required.. isme jersey ka color kaha se aa gya..
— mukta (@mukta25982641) June 30, 2019
Why? You have problem with saffron jersy?
— Anuj Jain (@anuj_jn) June 30, 2019
A chup baith pagal aurat pic.twitter.com/NKHcqrIIPN
— Chota Don (@choga_don) June 30, 2019
(Source-Twitter)