एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके इस फैसले पर कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक्टर रजा मुराद ने भी एबीपी न्यूज़ के साथ हुई बात-चीत में इस फैसले पर अपनी राय देते हुए जायरा का समर्थन किया है. उनका मानना है, यह एक्ट्रेस का निजी मामला है और उसे अपने फैसले लेने का पूरा हक है.
रजा मुराद ने कहा, 'इस्लाम धर्म महिलाओं के काम करने के खिलाफ नहीं है. कई इस्लामिक देशों में महिलाएं टीवी एंकर का काम करती हैं. फिल्मों में भी महिलाएं होती हैं. अगर महिलाओं का टीवी या फिल्मों में काम करना गलत होता तो सरकार कभी भी इसकी इजाजत नहीं देती. कहा जाता है कि आपको बुर्का पहनना चाहिए. लेकिन जब महिलाएं फिल्मों में काम करती है तो वहां तो कोई भी बुर्का पहन कर नहीं आती'.
उन्होंने आगे कहा, 'अगर जायरा ये बात कह रही है कि हमारे धर्म में काम करना इस्लाम के खिलाफ है तो ये बात सही नहीं है. लेकिन बॉलीवुड ने कभी किसी को रोका नहीं है. वो आजाद हैं, अगर वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं तो कोई उन्हें फोर्स नहीं कर सकता और फोर्स करना भी नहीं चाहिए.'
जायरा ने इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा था कि वह अपने काम से खुश नहीं है. यह इंडस्ट्री उन्हें उनके ईमान से दूर कर रही है. एक्ट्रेस ने अपनी बात बेहद लम्बी पोस्ट के साथ शेयर की थी.
जायरा ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी की है. इस फैसले के बाद यह उनकी आखिरी फिल्म होगी जिसमें उनके फैंस उन्हें देख पाएंगे.
(Source: ABP News)