By  
on  

अनुपम खेर, अनुराग कश्यप और जोया अख्तर के अलावा इन भारतीयों को भी ऑस्कर एकेडमी से मिला आमंत्रण

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने सोमवार को ऑस्कर आर्गेनाइजेशन के 842 नए मेंबर्स की घोषणा की है. अच्छी बात यह है कि इस लिस्ट में 4 भारतीय मेंबर्स का भी नाम है, जिसमें शामिल है अनुपम खेर, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप. इन्हीं के साथ फिल्म 'फोटोग्राफ' और 'लंच बॉक्स' के डायरेक्टर रितेश बत्रा का भी नाम शामिल है. विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट शैरी भरदा और श्रीनिवास मोहन भी एस एकेडमी का हिस्सा होंगे.

द एकेडमी ने अपने सोशल अकाउंट टि्वटर पर इन नए मेंबर का स्वागत किया और लिखा, "बेस्ट डे, एवर. हम एकेडमी में 842 नए लोगों को लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं"

अनुराग कश्यप ने भी अपने सोशल अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की है.

फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने भी अनुपम खेर को एकेडमी का हिस्सा बनने पर बधाई दी है.

रिपोर्ट की माने तो इन मेंबर्स के अलावा 21 लोग जो पहले से ऑस्कर विनर हैं और 82 लोग जो ऑस्कर में कभी नॉमिनी रहे हैं, वह भी शामिल है. इन सभी के अलावा ऑस्कर एकेडमी को इस साल Jamie Bell, Sterling K Brown, Jennifer Ehle, Tom Holland, Lady Gaga, Barry Keoghan, Tracy Letts, Damian Lewis, Elisabeth Moss, Archie Panjabi, Kevin Pollak, Amanda Peet, Alexander Skarsgard and two veterans, Jean-Louis Tritingnant और Claire Bloom भी ज्वाइन करेंगे. 

जो नहीं जानते उन्हें बता देगी 2018 में ऑस्कर एकेडमी की इस लिस्ट में शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, सौमित्रा चैटर्जी, माधाबी मुखर्जी, गुनीत मोंगा और नसीरुद्दीन शाह का भी नाम था.

 

 

(Source: News 18/Deadline/Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive