By  
on  

कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर किया जायरा का समर्थन, कहा 'कोई उसके अंदर की तकलीफ को समझे'

एक्ट्रेस जायरा वसीम द्वारा बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां लगातार सोशल मीडिया पर जायरा के इस फैसले पर अपनी-अपनी राय दे रही हैं. इस क्रम में एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी ट्वीट कर जायरा का पक्ष लेते हुए धार्मिक विषय पर अपना पक्ष भी रखा.

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लोग जायरा को आरोपित करना बंद करे और उसके अंदर की तकलीफ को समझे. अगर कोई धर्म आपको गाने, डांस, एक्टिंग या जीवन को चित्रित करने से मना करता है. तो उसे धमकाने के बजाय हमें उसकी दुविधा को समझना चाहिए'. 

 

रंगोली ने आगे ट्वीट किया, हिंदुत्व में भक्ति कार्य गीतों और नृत्यों से भरे हुए हैं, 'कथक' डांस मंदिरों के लिए एक नृत्य रूप था. जो बाद में मुगलों द्वारा दरबार में लाया गया था. 

रंगोली ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, हमें हिंदू धर्म को समझने की जरुरत है कि हमें किसी ऐसे ईश्वर का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं है जिसे हम अपनी पसंद का ईश्वर बना सकें जिसे इष्ट देवता कहा जाता है, जिसका अर्थ है पर्सनल गॉड. आज का वक़्त और उम्र में हमें अपने हिसाब से चलना चाहिए और जो हजारों साल पहले स्थापित किया गया था उसका पालन नहीं करना चाहिए. 

बताते चले कि जायरा ने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह धार्मिक कारणों को ही बताया था. अब चूंकि एक्ट्रेस एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं तो उनकी आखरी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' होगी जिसमें वह दिखाई देंगी. यह फिम इस साल अक्टूबर महीने में रिलीज होगी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive