बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन स्टैथम एक ही उम्र के हैं, जो अपनी फिल्मों के लिए खुद स्टंट करना पसंद करते हैं. लाखों दिलों पर राज करने वाले यह दोनों सुपरस्टार इन्स्पिरिंग एक्शन हीरो होने के साथ ही कइयों के लिए आइडल भी हैं. लेकिन ट्रांसपोर्टर, एक्सपेंडेबल्स और फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी जैसी की फिल्में कर चुके हॉलीवुड एक्टर जेसन स्टैथम यह बात नहीं जानते होंगे कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के वह वह एक्शन आइडल हैं.
इस बात को खुद अक्षय कुमार ने स्वीकार करते हुए आज सुबह स्टैथम के इंस्टाग्राम वीडियो से प्रेरित होकर, उन्होंने खुद #BottleCapChallenge किया और साथ ही अपने अनेक फैंस को इसे करने के लिए कहा है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है यह #BottleCapChallenge? तो आपको बता दें कि यह एक मार्शल आर्ट है जो बैक-किक को स्पिन करता है, जिसमे बोतल को बीना गिराए उसके ढकन को खोलना होता है.
(यह भी पढ़ें: Exclusive: मुंबई की भारी बारिश के कारण अक्षय कुमार के लंदन वेकेशन में हुई देरी)
स्टैथम ने कुंग-फू, कराटे और किकबॉक्सिंग का अभ्यास किया है. इतना ही नहीं स्टैथम एक फुटबॉलर और कॉमनवेल्थ गेम्स के स्तर के गोताखोर थे, जिन्होंने 12 साल तक ब्रिटिश राष्ट्रीय तैराकी दल बनाया था. इस तरह से उनकी फिटनेस और मार्शल आर्ट की क्षमता के कारण, #BottleCapChallenge को स्टैथम ने बड़ी आसानी से कर लिया. जिसके बाद उन्होंने बीना वक़्त गंवाए अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उसका वीडियो शेयर किया.
वहीं बात करें अक्षय कुमार की तो उन्होंने एक एशियाई रेस्तरां में शेफ और वेटर के रूप में काम करते हुए थाईलैंड में मय थाई, तायक्वोंडो और कराटे सीखा. अक्षय के लिए ऐसा कोई स्पोर्ट नहीं है जिसमे वह अपना हाथ न आजमाए, ऐसा कोई स्टंट नहीं है जिसे वो न करे और इस तरह से वह खुद को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं. अपने इसी दृढ़ संकल्प और चुस्ती के कारण अक्षय ने #BottleCapChallenge को भी बड़ी आसानी से किया.
अपने इस स्टंट को करने के बाद अक्षय ने अपने सभी फैंस को ये चैलेंज दिया है कि वह भी ऐसा करें और उन्हें अपने वीडियो में टैग करें. सभी में से जो इस मूव को सबसे अच्छी तरह से करेगा, उसका वीडियो अक्षय अपने ऑफिसियल पेज पर शेयर करेंगे.
(Source: PeepingMoon)