हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनस कर रही है मगर, कुछ लोग हैं जिन्होंने इस फिल्म को लेकर आपत्तियां जताई हैं. इस फिल्म में लड़कियों पर हाथ उठाने और उनके साथ बदतमीजी करने की बात पर काफी बवाल मचा हुआ है. ऐसे में इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप वंगा ने एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब मैंने यह फिल्म शुरू की थी तब मुझे पता था कि यह एक बड़ी सक्सेसफुल फिल्म होगी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कमाल दिखाएगी. लेकिन मुझे यह नहीं पता था की इसकी आलोचना करने वाले इतने बढ़ जाएंगे और अब तो वह 4 गुना ज्यादा बढ़ चुके हैं.
जब उनसे पूछा कि इस फिल्म में लड़कियों पर होने वाले वायलेंट और बदतमीजी को दिखाया गया है और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं इस पर आपका क्या कहना है तो, उन्होंने कहा, " जब आप पूरी तरह से प्यार में होते हो और अपने पार्टनर से या गर्लफ्रेंड या वाइफ से कनेक्टेड होते हो और अगर आपके पास उसे मारने या उसे छूने की सहमति नहीं होती है तो मतलब आप लोगों के बीच में कुछ है ही नहीं."
जिन क्रिटिक्स ने फिल्म को बुरा बताया है उनके बारे में बात करते हुए सभी कहते हैं कि "उन्होंने प्यार को कभी सही तरीके से महसूस ही नहीं किया. वो लोग हमेशा ही फेमिनिस्ट साइड में रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने कभी किसी और बारे में बात ही नहीं की.
उस सीन के बारे में जहां कबीर अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति पर हाथ उठाता है, के बारे में पूछे जाने पर संदीप ने कहा कि "प्रीति भी उस पर हाथ उठाती है, बिना किसी कारण के... कबीर के पास उसे मारने की वजह तो थी. अगर आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड पर हाथ नहीं उठा सकते या फिर जहां चाहे उसे छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते तो मुझे लगता कि यहां आपके बीच कोई इमोशंस नहीं है."
(Source: filmcompanion)