टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार जल्द ही प्रोडक्शन हाउस द्वारा बॉलीवुड में लॉन्च होने वाली हैं. बता दें कि खुशाली पहले भी टी-सीरीज के कुछ म्यूजिक वीडियो में कैमरे का सामना कर चुकी हैं. ऐसे में एक ट्रेड वेबसाइट से मिली खबर के मुताबिक, खुशाली को एक ऐसी फिल्म में लॉन्च किया जाएगा, जिसका सेट कुछ महीनो में तैयार किया जाना है.
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग देश के उत्तरी हिस्सों में की जाएगी. वेबसाइट ने आगे बताया कि इस फिल्म का निर्देशन अश्विन मानी करेंगे, जो इससे पहले एक-दो फिल्म प्रोजेक्ट्स पर जाने माने निर्देशक मणिरत्नम को असिस्टेंट कर चुके हैं. हालांकि, इस खबर से जुडी सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म में आर. माधवन लीड रोल में नजर आएंगे. मेकर्स फिल्म को असलियत से नजदीक रखते हुए बनाना चाहते हैं. ऐसे में इस खबर को लेकर फिलहाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जल्द आधिकारिक घोषणा किये जाने की उम्मीद की जा रही है.
(यह भी पढ़ें: 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में 17 साल बाद फिर साथ नजर आएगी आर माधवन और सिमरन की जोड़ी)
इसी बीच, माधवन अपने निर्देशन की पहली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में बिजी हैं. फिल्म इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायणन पर बन रही एक बायोपिक है, जिस पर जासूसी का आरोप लगाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था. फिल्म में माधवन के साथ एक्ट्रेस सिमरन भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली हैं. दूसरी तरफ हम खुशाली को सुपर हिट गाने 'रात कमाल है' में गुरु रंधावा के साथ अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री बिखेरते हुए देख चुके हैं.
(Source: SuperCinema)