By  
on  

सानिया मिर्जा ने पति शोएब मलिक के रिटायरमेंट पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा 'आप पर गर्व है'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में इस खास मौके पर उनकी पत्नी भारत की जानी मानी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब के लिए उनके संन्यास पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. बता दें कि सानिया ने इस पोस्ट को अपने और अपने बेटे इज्हान के तरफ से लिखा है.

सानिया ने लिखा, "हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जीवन में हर अंत के बाद एक शुरुआत होती है. आपने अपने देश के लिए 20 साल क्रिकेट खेली और आपने बेहद सम्मान और इंसानियत के साथ यह किया... आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर इज्हान और मुझे आप पर बहुत गर्व है."

(यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान टीम की मां नहीं हूं’ वीना मलिक के ट्वीट पर भड़कीं सानिया मिर्जा, दिया कुछ इस अंदाज में जवाब)

आपको बता दें कि संन्यास की घोषणा करते हुए शोएब ने शुक्रवार को लिखा था, "आज मैं वनडे क्रिकेट से अलविदा ले रहा हूं. मैंने जितने भी खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के साथ खेला उनका शुक्रिया. साथ ही मेरे परिवार, दोस्तों, मीडिया और प्रायोजकों का भी शुक्रिया. खासकर मेरे प्रशंसक... मैं आप सभी से काफी प्यार करता हूं."

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब ने पहली बार वनडे मैच साल 1999 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शरजाह में मैच खेला था. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive