By  
on  

नाना को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर करने पर तनुश्री ने कहा, 'अब मैं अपने हथियार के साथ तैयार हूं'

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हैशटैग मी टू आंदोलन के तहत बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ तथाकथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसमें मुंबई पुलिस की ओर से नाना को क्लीन चिट दे दिया गया और अब इस क्लोजर रिपोर्ट के दायर हुए अभी एक महीने भी नहीं हुए कि अब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता नाना को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर करेंगी. ओशिवारा पुलिस स्टेशन द्वारा दायर इस बी-समरी रिपोर्ट का तनुश्री ने विरोध किया है. यहां अंधेरी में रेलवे मोबाईल कोर्ट में उनकी तरफ से वकील नितिन सतपुते हाजिर हुए.

सतपुते ने रविवार को आईएएनएस को बताया, "अदालत ने बी-समरी रिपोर्ट के खिलाफ एक याचिका दायर करने का समय दे दिया है, तनुश्री की लीगल टीम वहां मौजूद थी, लेकिन सुनवाई के दौरान ओशिवारा पुलिस स्टेशन का एक भी अफसर कोर्ट रूम में मौजूद नहीं था. मामले को 7 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त मंजुनाथ शिंगे ने जून में आईएएनएस को बताया था, "हां, हमने अदालत के सामने बी-समरी रिपोर्ट दायर की है.'

कथित तौर पर पर्याप्त सबूतों के न मिलने की वजह से पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया क्योंकि वे आगे की जांच को जारी नहीं रख सकते थे.

सतपुते ने कहा कि वे इस मामले में पुलिस के इस फैसले को चुनौती देंगे. 

साल 2018 के सितंबर में यह कहते हुए तनुश्री ने नाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था कि साल 2008 में एक शूट के दौरान नाना ने उनके साथ बदसलूकी की हालांकि नाना ने तनुश्री द्वारा लगाए गए इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. 

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, 'बहुत साड़ी चीजों में उन्होंने हमें अंधेरे में रखा और डाक्यूमेंट्स नहीं दिए. हमें भी B- समरी की रिपोर्ट मिलनी थी लेकिन अब तक नहीं मिली है. कंगना ने यह भी कहा कि मुझे लगता है, उन्होंने सिर्फ दिखाने के लिए एफआईआर रेजिस्टर्ड किया. ऐसे लोगों का बयान कैसे ले सकते है, जिसमें से आधे लोग ऐसे हैं, जिन्हे हम पहचानते ही नहीं.  मुझे लगता है कि उन्होंने सोचा कि इस मामले को रफा दफा कर देंगे और मैं कुछ नहीं बोलूंगी. 

बता दें, अक्टूबर 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तनुश्री का आरोप था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया. इस मामले में तीन और लोगों के नाम शामिल थे (गणेश आचार्य, फिल्म प्रोड्यूसर समय सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग) 

7 सितंबर को इसकी सुनवाई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या सुनवाई के दौरान वो मुंबई में मौजूद होंगी तो उन्होंने कहा, 'अभी तक मुझे अपने ट्रेवल प्लान्स पता नहीं है लेकिन मेरी टीम वहां जरूर रहेगी लेकिन इतना जरूर कहूंगी मुझे हर चीज की खबर है. अब मैं अपने हथियार के साथ तैयार हूं. ' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive