By  
on  

PeepingMoon Half - Yearly 2019: आलिया की 'कलंक' से लेकर नवाज की 'फोटोग्राफ', बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का नहीं चला जादू

साल 2019 ने अगर हमें 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'गली ब्वॉय' जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं, तो इस साल ने अब तक हमें कुछ ऐसी फिल्में भी दी हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही. इन फिल्मों ने न ही क्रिटिक्स का दिल जीता और ना ही दर्शकों का. 'दे दे प्यार दे', 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों ने तो दर्शकों को बहुत ज्यादा निराश किया. इनमें कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिनका इंतजार लोग बहुत लंबे समय से कर रहे थे, जिनसे लोगों को बहुत उम्मीदें थी. लेकिन, यह फिल्में लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. 2019 के मध्यांतर समय पर हमने उन फिल्मों की लिस्ट बनाई है जो कि दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाई.

व्हाय चीट इंडिया 


इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म 'व्हाय चीट इंडिया' के जरिए लोगों को एजुकेशन सिस्टम में होने वाली पॉलिटिक्स और गोलमाल के बारे में बताया। इस फिल्म में उन्होंने एंटी- हीरो जैसा किरदार निभाया लेकिन स्टोरी लाइन के फीके पड़ने की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने सिर्फ 8.65 करोड़ का ही बिजनस किया. डायरेक्टर सौमिक सेन भी इस फिल्म को नहीं बचा पाए.

 

फोटोग्राफ 


नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और सान्या मल्होत्रा स्टारर 'फोटोग्राफ' रितेश बत्रा ने डायरेक्ट की थी. रितेश ने इससे पहले फिल्म 'लंचबॉक्स' भी डायरेक्ट की थी, जिसकी वजह से फोटोग्राफ को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी. वैसे यह फिल्म काफी सिंपल स्टोरीलाइन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आई थी मगर, शायद उसकी सिंपलीसिटी लोगों को पसंद नहीं आई बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो यह 1.29 करोड़ ही कमा पाई.

 

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 

डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अक्षय खन्ना और पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी. मगर, बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने मात्र 29.04 करोड़ का बिजनस किया. प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित होने के बावजूद यह फिल्म लोगों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाई.

सोनचिरैया 


सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौर्य और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म 'सोनचिरैया' को भी लेकर लोगों की उम्मीदें काफी थी क्यूंकि, काफी समय से इस तरह की फिल्म बॉलीवुड में नहीं बनी थी. चम्बल के डाकुओं पर बनी इस फिल्म में सभीं ने बहुत ही अच्छा परफॉरमेंस दिया था मगर इसकी कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर काफी लम्बी देर तक खींचा गया और यही कारण है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 6 .60 करोड़ ही कमा पाई.

रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW)


जॉन अब्राहम जब भी स्क्रीन पर आते हैं अपने एक्शन्स से सभीं को बहुत इम्प्रेस करते हैं मगर, इस बार ऐसा नहीं हो पाया. रॉबी गरेवाल ने स्क्रिप्ट को बहुत ही डिटेल में रिसर्च किया था मगर किसी कारणवंश यह फिल्म लोगों को खुद से जोड़ कर नहीं रख पाई. इस फिल्म ने अपने आजीवन समय में 44. 49 करोड़ रुपए की ही कमाई की.

नोटबुक

जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी यही फिल्म बहुत ही सिंपल और खूबसूरती से शूट कि गई थी मगर, दर्शकों को थियेटर तक लाने में ये कामयाब नहीं हो पाई. 'नोटबुक' ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.72 करोड़ का बिजनस किया था.

कलंक

क्या वास्तव में इस फिल्म का इस लिस्ट में जगह बनाने की उम्मीद थी, नहीं ना? आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, और संजय दत्त अभिनीत 'कलंक' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. करण जौहर और निर्देशक अभिषेक वर्मन मिलकर भी सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू नहीं बिखेर सके. भारत के विभाजन से पहले और बाद की कहानी के बीच इस फिल्म की स्टोरी लाइन हद से ज्यादा लंबी और बोरिंग थी. लोग और क्रिटिक्स दोनों ही इस फिल्म को पसंद नहीं कर पाए. बॉक्स ऑफिस पर भी ' कलंक ' 80.35 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.

पीएम नरेंद्र मोदी

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, कि यह फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी'  प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के उल्लेखनीय साहस और समर्पण को प्रदर्शित करने वाली फिल्म है. विवेक ओबेरॉय ने मोदी का किरदार निभाया था मगर, फिल्म ने दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं किया और ना ही विवेक की एक्टिंग ने इस फिल्म को डूबने से बचाया. फिल्म के बार बार बदलते रिलीज डेट ने सुर्खियां तो बटोरी मगर दर्शकों को थियेटर तक लाने में ये नाकाम रही.

ब्लैंक 

बेहसद खंबाता की ये एक्शन पैक्ड फिल्म 'ब्लैंक' ने दर्शकों को ब्लैंक ही कर दिया. डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया की ये बॉलीवुड डेब्यू ने हमें टेररिज्म और नेशनलिज्म की झलक दिखाई, जो कभी आपको एक्साइट करेगी तो कभी बोर. अक्षय कुमार ने इस फिल्म में 'अली अली' नाम के गाने पर डांस भी किया था.यह फिल्म ने 5.15 करोड़ का बिजनस करके बॉक्स ऑफिस से उतर गई.

मिलन टॉकीज 

तिगमांशु धूलिया द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'मिलन टॉकीज' भी इस लिस्ट का हिस्सा है. 'पान सिंह तोमर' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले तिगमांशु धुलिया ने इस फिल्म में एक रोमांटिक ड्रामा को पेश किया. अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ के ठीक-ठाक परफॉर्मेंस ने फिल्म को ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचाया. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 0.52 करोड रुपए का ही मुनाफा हुआ. ना तो फिल्म की कहानी और ना ही फिल्म के म्यूजिक ने लोगों को इंप्रेस किया.

 

(source: peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive