By  
on  

PeepingMoon Half- Yearly 2019: मोहित रैना से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी तक, इन सपोर्टिंग एक्टर्स के बिना अधूरी होती ये हिट फिल्में

साल 2019 भी देखते ही देखते आधा बीत चूका है, ऐसे में बॉलीवुड की रिलीज हो चुकी कई फिल्मों और उनकी कहानियों ने अपने नएपन के कारण हमें आश्चर्यचकित करने में कामयाबी हासिल की है. सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्में ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री ने कुछ बेहतरीन मेल कलाकारों को मजबूत किरादरों के साथ पर्दे पर उतारा है. तो चलिए आपको हम सिल्वर स्क्रीन पर अपने सपोर्टिंग रोल से फिल्मों में छाप छोड़ने वाले उन कलाकारों से मिलवाते हैं, जिनके बीना शायद यह फिल्में पूरी नहीं होतीं.

चाहे वह डेब्यू करने वाले मोहित रैना और सिद्धांत चतुर्वेदी हों या पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव जैसे जाने-माने कलाकार, सपोर्टिंग रोल्स में सभी ने बेहतरीन एक्टिंग का नमूना पेश क्या है.

मोहित रैना: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

हालांकि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' मोहित रैना की डेब्यू फिल्म थी. लेकिन एक्टर ने अपने किरदार में डूबकर शानदार भूमिका निभाई. फिल्म में उन्हें हमने आर्मी मेजर करण कश्यप के किरदार में देखा था. हालांकि 'उरी' में मोहित की स्क्रीन टाइम विक्की कौशल से कम थी, लेकिन एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर सभी को अपना दीवाना बनाया है.

सिद्धांत चतुर्वेदी: गली बॉय


एक और डेब्यूटेंट जिन्होंने अपने पावर पैक प्रदर्शन के साथ सभी को अपना दीवाना बनाया. बता दें कि जोया अख्तर की म्यूजिकल ड्रामा में एमसी शेर के सपोर्टिंग रोल के लिए सिद्धांत एक सही चॉइस थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धांत ने एमसी शेर की भूमिका को निभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी थी. फिल्म की सफलता के बाद एक्टर ने न केवल नेशन'स क्रश का स्टेटस अपने नाम किया बल्कि वह फिल्म मेकर्स के पसंदीदा भी बन गए हैं.

राजकुमार राव: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 


'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म में भले ही राजकुमार राव लीड रोल में नहीं थे, लेकिन एक्टर ने अपने चार्मिंग स्क्रीन प्रजेंस से दर्शको को अपना दीवाना बनाया. फिल्मों में बड़े और दमदार किरदार निभाने वाले राजकुमार के लिए, इस तरह से फिल्म में सपोर्टिंग रोल करना बहादुरी वाला निर्णय था. बता दें कि राजकुमार ने फिल्म के शानदार स्क्रिप्ट को दखते हुए इस किरदार को चुना था. इस फिल्म की कहानी स्वीटी नाम की लड़की की है, जो राजकुमार के किरदार साहिल के सामने अपने लव इंटरेस्ट बारे में खुलकर बताती है. जिसके बाद मास्टर ऑफ़ एक्सप्रेशन कहे जाने वाले राजकुमार फिल्म में स्वीटी को उसके प्यार कुहू से मिलवाने की मदद करते हैं.

अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी: लुकाछुपी 


अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी दो ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है. फिल्मो में सपोर्टिंग रोल होने के बावजूद दोनों स्टार्स दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेते हैं. ऐसा ही कुछ हमें देखने मिला हालही में रिलीज हुई फिल्म 'लुका छुपी' में. अपनी शानदार टाइमिंग और अंदर से आने वाली सहजता के कारण फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने कार्तिक के दोस्त "अब्बास" और पंकज त्रिपाठी ने कार्तिक के जीजा का किरदार निभाया है. कार्तिक और कृति के अलावा इन दोनों के किरदारों को भी फिल्म में एक समान दर्शकों का प्यार मिला है.

विजय वर्मा: गली बॉय


'गली बॉय' में मोईन भाई का किरदार निभा चुके विजय वर्मा जैसे एक्टर ने अपनी एक्टिंग से किरदार में चारचांद लगा दिया. कम स्क्रीन स्पेस होने के बावजूद एक्टर ने फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया है. 

कुणाल खेमू: कलंक 

करण जौहर की मच एन्टीसिपेटेड फिल्म 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रही. लेकिन फिल्म में कुणाल द्वारा निभाया गया अब्दुल का किरदार दर्शकों द्वारा पसंद किया गया, जिसे कुणाल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दमदार बनाया. 

सोहम मजूमदार: कबीर सिंह


शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' में उनके दोस्त की भूमिका निभाने वाले सोहम मजूमदार ने फिल्म में कबीर के बेस्ट फ्रेंड शिव की भूमिका निभाई है. कबीर के गुस्से और गालियों को सुनने के बाद भी उसके साथ रहने वाले दोस्त की भूमिका में सोहम मजूमदार ने शानदार एक्टिंग का नमूना पेश किया है.

सुनील ग्रोवर: भारत 


सुनील ग्रोवर को आप शानदार कॉमेडियन होने के साथ-साथ बेहतरीन एक्टर भी कह सकते हैं. 'गब्बर इज बैक', 'गजनी', 'बागी' और 'पटाखा' जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जानें वाले एक्टर ने एक बार फिर 'भारत' में अपना कमाल दिखाया है. 'भारत' में सलमान के दोस्त के किरदार के सपोर्टिंग रोल में सुनील सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचते हुए नजर आएं हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगी कि सुनील की जगह शायद ही कोई और इस फिल्म में ले सकता है.

मोहम्मद जीशान अयूब: आर्टिकल 15 


फिल्म 'आर्टिकल 15' में मोहम्मद जीशान अयूब के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. फिल्म में भले ही एक्टर का रोल छोटा है, लेकिन इसके बावजूद उनकी एक्टिंग ने छाप छोड़ी है. बता दें कि जीशान अयूब को उनकी फिल्मों में की जाने वाली शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है.  

गुलशन देवैया:  मर्द को दर्द नहीं होता

बॉलीवुड में 'शैतान', 'पेडलर्स', 'द गर्ल इन येलो बूट', 'गोलियों की रासलीला- राम लीला' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों से पहचान बना चुके एक्टर गुलशन देवैया की फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' अपनी खास स्टोरी लाइन की वजह से चर्चा में थी. बता दें कि फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे गुलशन देवैया के लिए किरदार निभाना आसान नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टर ने फिल्म में डबल रोल निभाया है. किरादर के मुताबिक खुद को ढ़ालने के लिए एक्टर ने अपने बॉडी पर भी खासा काम किया था.

मिथुन चक्रवर्ती: द ताशकंद फाइल्स (विशेष उल्लेख)

बॉलीवुड में अब तक तकरीबन 350 फिल्मों में नजर आ चुके हैं मिथुन चक्रवर्ती की हाल ही में आई फिल्म 'ताशकंद फाइल्स' में भी उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. मिथुन चक्रवर्ती की यह फिल्म भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या से संबंधित फिल्म है. जिसमे उनकी भूमिका ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive